लूटपाट के आरोपी धरे

By: Feb 19th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़— हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में शराब के ठेके से लूट करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और इनकी गिरफ्तारी से लूट के कई मामले सुलझाने में भी पुलिस को सफ लता मिली है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में खांडसा, तिगरा व सेक्टर-37, गुरुग्राम में शराब के ठेकों पर हुई लूट के संबंध में पुलिस छानबीन कर रही थी, जिसके तहत  शुक्रवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब के ठेकों पर लूटपाट करने वाले अपराधियों को द्वारिका एक्सप्रेस-वे गढ़ी-हरसरु गांव के नजदीक से काबू करने में सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में 19 वर्षीय अमन पुत्र हरिओम और 21 वर्षीय रोहित उर्फ प्रशांत पुत्र महा सिंह हैं। आरोपियों ने पुलिस पार्टी को देखते ही पुलिस पार्टी पर फायर किया, जो कि सरकारी गाड़ी में लगी और पुलिस पार्टी बाल-बाल बची और ये आरोपी अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिल्ली की तरफ भागे, जिनको पुलिस काबू कर लिया। इनके कब्जे से दो देशी कट्टे, दो जिंदा कारतूस व एक  टीवीएस, मोटरसाइकिल तथा दो खाली खोल कारतूस जो इनके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किए गए थे, मौका से बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनसे पूछताछ के दौरान सेक्टर-37, गुरुग्राम से ठेका अंग्रेजी शराब से लूट, तिगरा गांव, खांडसा मंडी के पास एक दुकानदार से मोबाइल व पैसे छीने और खेड़की दौला एमोजैन कंपनी की गाड़ी से लूट के बारे में पता चला है। थाना खेड़की दौला, मानेसर व बिलासपुर के इलाका से एनएच-आठ पर काफी लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देना कबूला है, जिनके बारे में पूछताछ जारी है। इसके अलावा, आरोपी अमन उपरोक्त उत्तर-प्रदेश के हत्या के प्रयास के मुकद्दमें में व कई अन्य लूटपाट व छीना झपटी की वारदातों में वांछित है। आरोपी अमन पहले भी लूट व हत्या के मामलों में जेल जा चुका है। पूछताछ में उन्होंने इनके साथ घटनाओं में शामिल रहे दो अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनको भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App