लोगों को पालन पोषण पर टिप्स

By: Feb 11th, 2017 12:05 am

धर्मपुर —  बाल विकास परियोजना वृत्त धर्मपुर के तहत आंगनबाड़ी केंद्र हुड़ग (कंडा) मुस्कान योजना बधाई संदेश कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत हुडंग में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में योजना के तहत हुडंग पंचायत में नवजन्मी तीन कन्याओं सौम्या, रूद्राक्षी व बेबी के माता-पिता को मुख्यमंत्री संदेश व शगुन दिया गया। वहीं सुपरवाइजर धर्मपुर भूमिका जग्गी ने उपस्थित महिलाओं व पुरुषों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कन्या को समाज में समान दर्जा दिलाने के लिए आईसीडीएस की मुस्कान योजना के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से उन परिवार को मुस्कान योजना के तहत बधाई संदेश दिया जाता है, जिनके कन्या का जन्म होता है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को कन्याओं को पढ़ाने-लिखाने व पालन पोषण संबंधित जानकारी दी गई  व इन बच्चियों के परिवार को बधाई दी गई। इस मौके पर ग्राम पंचायत हुड़ंग की प्रधान लक्ष्मी देवी ने कहा कि बेटियां हमारे समाज का नाम, माता-पिता का नाम व शहर का नाम हर स्थान पर रोशन कर रही है। इस अवसर पर उपप्रधान गोपाल सिंह, आंगनबाडी कार्यकर्ता निर्मला देवी, कमलेश हेमलता, लीला देवी, ज्वाली देवी, मीरा देवी, निशा रेखा, मीना, सुनीता, सपना, मधु, रीता, अंजना, पूजा, ममता, सीता, उर्मिला, पिंकी, सोमा, सृष्टि, आयूष, पारस मीरा, पूर्णिमा, छवि, आरुषि, अभिनव, मुस्कान मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App