लो जी…ये मणिमहेश चल दिए

By: Feb 25th, 2017 12:03 am

भारी बर्फ में झील का रुख करने निकले तीन युवक पुलिस की पकड़ में

newsभरमौर – शिवरात्रि पर बिना कुछ सोचे-समझे भोले के दर्शनों के लिए मणिमहेश झील के लिए निकले युवकों को पुलिस ने हड़सर-भरमौर पर पकड़ लिया। पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर घर वापसी की राह पकड़वाई। इसके अलावा पुलिस ने आठ अन्य वाहनों में मणिमहेश जाने की फिराक में पहंुचे युवकों को भी हड़सर से वापस लौटाया। एसपी चंबा डा. वीरेंद्र तोमर ने खबर की पुष्टि की है। मणिमहेश मार्ग पर फुटों के हिसाब से बर्फ  जमा होने के बावजूद कुछेक युवक जान जोखिम में डालकर गुपचुप तरीके से झील की ओर जा रहे थे, जिसकी भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने तुरंत हड़सर मार्ग पर दबिश देकर तीन युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर ही युवकों की क्लास लेते हुए विकट मौसमीय परिस्थितियों की जानकारी देकर लताड़ लगाई। इस दौरान पुलिस ने मणिमहेश जाने को लेकर वाहनों सहित हड़सर पहंुचे अन्य युवकों को भी वापस लौटाने में सफलता पाई है। मणिमहेश मार्ग पर फुटों के हिसाब से बर्फ  जमा होने के चलते प्रशासन ने हड़सर से आगे की आवजाही पर फिलहाल अभी तक विराम लगाया है। एसपी चंबा डा. वीरेंद्र तोमर ने बताया कि मणिमहेश की ओर जा रहे कुछ युवकों को चेतावनी देकर वापस घर भेजा गया है। शिकारी देवी में हुए हादसे के बावजूद युवकों का जान जोखिम में डालने का काम रुका नहीं है।

पहले भी दो गंवा चुके हैं जान

पिछले वर्ष भी प्रशासनिक मनाही के बावजूद मणिमहेश का रुख करने पर दो युवकों को जान गंवानी पड़ी थी। बनीखेत क्षेत्र के दो युवक ग्लेश्यिर में जिंदा दफन हो गए थे, जिनके शव करीब छह माह बाद बरामद हो पाए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App