वाह! पहाड़ी काटकर धरोगड़ के लिए खुद ही बना दी सड़क

By: Feb 21st, 2017 12:07 am

newsहमीरपुर – जिला के धरोगड़ गांव के लोगों ने अपने दम पर गांव के लिए चार किलोमीटर सड़क का निर्माण कर दिया है। सड़क सुविधा न होने से इस गांव में एक युवक की मौत हो गई थी। हृदयघात के बाद सड़क न होने के चलते युवक को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। युवक की मौत के बाद गांववालों ने अपने दम पर चार किलोमीटर सड़क का निर्माण कर दिया। गांव के लोगों द्वारा जेसीबी भी लगवाई गई थी, जिसके पैसे गांववालों ने मिलकर दिए। गांव के इस कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। बताते चलें कि आजादी के सात दशक बाद भी हमीरपुर के धरगोड़ बल्ली गांव को सड़क सुविधा नहीं मिल पा रही थी। सड़क सुविधा न होने के कारण गांव के लोग स्वास्थ्य सेवा से भी वंचित रहे। गांव के एक परिवार के नौजवान युवा की मौत ने गांववालों को अपने दम पर सड़क बनाने के लिए मजबूर किया। गांव के कुछ लोगों ने अपने खर्चे और श्रमदान से गांव के लिए सड़क का निर्माण कर एक नई मिसाल पेश की है। राजनीतिक रूप से अनदेखी के शिकार इस गांव के लोगों ने सरकार और पंचायत का भरोसा छोड़ कर खुद ही सड़क बनाने का बीड़ा उठाया तथा कुछ महीनों की अथाह मेहनत के बाद ये लोग सफल भी हुए हैं। घने जंगल के बीच खतरनाक पहाड़ी को चीरना कोई आसान काम नहीं था। गांव के पुरुषों-महिलाओं और यहां तक की बच्चों ने भी सड़क  के निर्माण के लिए स्वेच्छा से योगदान दिया और चारपहिया वाहन के लिए सड़क निकाल दी, लेकिन मंजिल अभी भी दूर है। रास्ते में सड़क के निर्माण के लिए छोटी-छोटी पुलियों का भी निर्माण किया जाना है, लेकिन दलित बस्ती के इन लोगों के पास इतना पैसा नहीं है कि वे इस पुलियों का निर्माण कर सकें। इन लोगों की शिकायत है कि जब भी पंचायत, विधानसभा या फिर लोकसभा के चुनाव होते हैं लोग बड़े-बड़े वादे कर देते हैं, लेकिन चुनावों के बाद कोई इन लोगों की सुध लेने नहीं आता। सड़क के अभाव में एंबुलेंस इनके गांव तक नहीं पहुंच पाती। गांव के लोगों का कहना है कि यदि सड़क होती तो युवक को बचाया जा सकता था।

क्या बोले ग्रामीण

गांव की महिला विद्या देवी ने बताया कि हमारे बच्चों की कहीं कोई सुनवाई नहीं होती है। उन्होंने कहा कि यदि कोई गांव में बीमार हो जाए तो हमें कोई सुविधा नहीं है। गांव के व्यक्ति किशोरी लाल ने बताया कि देश को आजाद हुए सत्तर साल हो चुके हैं, लेकिन आजादी के बाद हुए विकास का कोई फायदा नहीं पहुंचा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App