वैशाली लेफ्टिनेंट, पूनम को पीएम से प्रशस्तिपत्र

By: Feb 2nd, 2017 12:03 am

एयरफोर्स हास्पिटल गोरखपुर में पोस्टिंग

newsजसूर —  नूरपुर क्षेत्र की पंचायत छतरोली के गांव ग्योरा की वैशाली सेन ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस का कमीशन पास कर नूरपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वैशाली नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनने से समूचे क्षेत्र व परिजनों में खुशी का माहौल है। गौरतलब है कि वैशाली के परदादा स्वर्गीय बलाकू सिंह व स्वर्गीय दादा चंदा सिंह क्रमशः प्रथम विश्व युद्ध व द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल होने का गौरव हासिल कर चुके हैं। वैशाली ने अपनी शिक्षा  पिता रिटायर्ड रिसालदार सतीश कुमार के सर्विंग स्टेशन के साथ रहते विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से पूरी की। जमा दो की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय अखनूर से हासिल करके जालंधर के आर्मी नर्सिंग कालेज से बीएससी नर्सिंग की डिग्री प्राप्त की, जहां एडब्ल्यूइएस की तरफ से दो बार चालीस हजार की छात्रवृत्ति  भी वैशाली ने हासिल की। वैशाली ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अध्यापकों व परिजनों को दिया है। वैशाली को अपनी सेवा का पहला मौका एयरफोर्स अस्पताल गोरखपुर में मिला है।

एमएससी फिजिक्स में टॉप करने पर इनाम

newsहमीरपुर —  गणतंत्र दिवस की परेड में आमंत्रित गौतम कालेज हमीरपुर की छात्रा पूनम कानूनगो को दिल्ली में कार्यक्रम के दौरान पीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। भोटा की पूनम को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने पर मिला है। गौतम कालेज की इस होनहार ने हाल ही में आयोजित एमएससी फिजिक्स की परीक्षा में प्रदेश भर में गोल्ड मेडल हासिल कर टॉप किया है। पूनम ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय गौतम कालेज के प्रबंधक जगदीश गौतम, प्राचार्य रजनीश गौतम व माता-पिता को दिया है। पूनम कानूनगो के पिता सब्जी विक्रेता हैं। बता दें कि भोटा की पूनम कानूनगो ने एमएससी फिजिक्स में हिमाचल में प्रथम स्थान झटका है। गौतम कालेज की इस होनहार ने 2000 अंकों में 1675 अंक हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के लिए पूनम कानूनगो को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App