व्हाट्सऐप-कॉल पर बताएं समस्या

By: Feb 16th, 2017 12:04 am

शिमला  — अतिरिक्त उपायुक्त शिमला  राकेश कुमार प्रजापति ने सभी खंड विकास अधिकारियों को जिला की सभी पंचायतों में उपायुक्त शिमला, अतिरिक्त उपायुक्त और अन्य अधिकारियों के मोबाइल व दूरभाष नंबर पंचायत घर के बाहर दर्शाने के निर्देश दिए हैं, ताकि जनसाधारण को यदि पंचायत पदाधिकारियों व कर्मचारियों से किसी भी तरह की कोई समस्या हो, तो वे सीधे उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त और अन्य अधिकारियों से संपर्क कर सकें। जन साधारण अपनी शिकायत व्हाट्सऐप या कॉल के माध्यम से कर सकते हैं।  पंचायती राज विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि पंचायत के जो कर्मचारी नियमों की अनदेखी कर कार्य कर रहे हैं, उनके खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिला में 16 पंचायत सचिव, सहायक व पंचायत तकनीकी सहायकों के विरूद्ध इस तरह की कार्रवाई आरंभ की जा चुकी है। दो पंचायत सचिव निलंबित किए गए हैं, एक जीआरएस को बर्खास्त किया गया है, नौ जीआरएस को नोटिस दिए गए हैं। यह निर्देश दिए गए हैं कि जिन कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय मामले लंबित हैं, उनका तुरंत निपटारा कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रशासन को प्रस्तुत की जाए। प्रशासन द्वारा जन सेवाओं को प्रदान करने में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता के कल्याण व विभिन्न योजनाओं का लाभ उन तक सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। यदि कोई भी कर्मचारी या अधिकारी अपने कार्य का निष्ठा से निर्वहन नहीं करेगा, तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App