शरणार्थियों की लाशें मिलीं

By: Feb 25th, 2017 12:02 am

त्रिपोली— पश्चिमी लीबिया में समुद्री तटरक्षक बलों ने समुद्र से कम से कम 27 शरणार्थियों के शव बरामद किए हैं। इनमें 13 जहाज के कंटेनर में थे। तटरक्षक बलों ने एक बयान में बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि शरणार्थियों को कुछ दिनों तक कंटेनर के अंदर ही बंद करके रखा गया था और इन्हें खोमस समुद्री तट से उस समय लाया गया था जब ये लोग मध्यसागर को पार करने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कंटेनर से 56 शरणार्थियों को बचाया गया है, जिनमें से कुछ घायल अवस्था में हैं। तटरक्षक बलों ने बताया कि अन्य 14 शरणार्थियों के  शव जुवारा के पास के समुद्र से बरामद किए गए, जबकि 124  शरणार्थियों को बचाया गया। मध्य सागर को पार करके यूरोप पहुंचने के लिए लीबिया एक मुख्य द्वारा है। पिछले साल लगभग एक लाख 81 हजार शरणार्थी मध्य सागर को पार करके इटली पहुंचे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App