शरावियों की अक्ल ठिकाने लगाएंगी

By: Feb 15th, 2017 12:07 am

newsपांवटा साहिब  —  पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के खोदरी क्षेत्र की महिलाएं अब स्वयं शराबियों को सबक सिखाएंगी। इसके लिए महिलाएं अब रात के समय भी गुटों में क्षेत्र में पहरा देकर सीमा पार से आने वाले शराबी हुड़दंगियों को भगा रही हैं। ये शराबी आए दिन शराब के नशे में काम से आती-जाती महिलाओं के साथ छेड़खानी करते रहते थे। जानकारी के मुताबिक उपमंडल पांवटा साहिब के हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर डाकपत्थर बैरियर के समीप पड़ने वाले जंगल में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। यहां पर दिन दहाड़े जाम छलकते रहते हैं जिस कारण महिलाएं घास पत्ती लेने भी नहीं जा सकती। जानकारी के मुताबिक डाकपत्थर में जब से शराब का ठेका खुला है तब से क्षेत्र की महिलाओं का जंगल में घास-पत्ती के लिए जाना मुश्किल हो गया है। डाकपत्थर यमुना बैरियर के समीप स्थित ठेके से शराबी शराब लेकर साथ लगते जंगल में महफिलें सजाते हैं और जंगल में घास व चारा लाने वाली महिलाओं व युवतियों से आते-जाते छेड़छाड़ करते हैं।  ग्रामीणों का कहना है कि हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर डाकपत्थर बैराज के समीप ही आबकारी एवं कराधान विभाग ने ठेका खोला है। शराब का यह ठेका पहले माजरी में होता था। गांव वालों द्वारा काफी विरोध करने के बाद आबकारी विभाग ने इस ठेके को शिफ्ट करके यमुना बैराज के पास खोल दिया। इस क्षेत्र में हिमाचल-उत्तराखंड से आकर शराबी दिन भर शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं व जंगल में चारा लेने जाने वाली महिलाओं व युवतियों से छेड़छाड़ भी करते हैं। इस प्रकार के ज्यादातर मामले रविवार को या छुट्टी वाले दिन देखने को मिलते हैं। इससे इसकी सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो गया है। अब जबकि शराबियों का हुड़दंग ज्यादा ही हो गया तो महिलाओं ने एकजुट होकर इन्हें सबक सिखाने की ठान ली है। खोदरी माजरी गांव की स्थानीय निवासी निशा देवी, शिक्षा देवी, आशा देवी, शर्मिला देवी, मुक्ता देवी, निर्मला देवी, संतराम, जवाहर सिंह, रघुवीर सिंह, जय सिंह, राजपाल आदि ने बताया कि हर रोज उत्तराखंड से यहा शराबी आकर महिलाओं को परेशान करते हैं। इस कारण पूरे गांव की महिलाएं गांव में गश्त कर रही हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से भी मांग की है कि खोदरी माजरी में पुलिस गश्त लगाई जाए और इन शराबियों पर शिकंजा कसा जाए। उधर, इस बारे में डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि खोदरी माजरी में पुलिस गश्त लगवाने का प्रबंध किया जाएगा। जंगल के आसपास भी पुलिस की नजर रहेगी। यदि कोई जंगल की तरफ शराब पीने जाएगा तो उसे पकड़कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App