शिमला में ट्राइबल यूथ फेस्टिवल छह मार्च से

By: Feb 8th, 2017 12:01 am

शिमला — राजधानी में छह से 12 मार्च तक राष्ट्र स्तरीय ‘ट्राइबल यूथ फेस्टिवल’ आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन ट्राइबल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत किया जा रहा है। उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता में कहा कि इस फेस्टिवल के दौरान शिमला बहुआयामी गतिविधियों का केंद्र होगा, जिसमें देश के कई राज्यों के जनजातीय क्षेत्रों के युवा हिस्सा लेंगे। सात दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल के दौरान हर दिन आकर्षक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। फेस्टिवल के दौरान शिमला के स्थानीय लोगों और पर्यटकों को देश की विविध संस्कृति के विभिन्न रूपों को जानने और समझने का भी सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। हर दिन नए कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान व्याख्यान, इंटरेक्टिव सेशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कौशल विकास उन्नयन, हिस्टोरिक वॉक सहित कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में एएसपी साक्षी, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक प्रभात कुमार, डीएलओ  त्रिलोक सूर्यवंशी और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App