शिवालिक में सीनियर को कहा ऑल दि बेस्ट

By: Feb 16th, 2017 12:10 am

NEWSनालागढ़— किरपालपुर स्थित शिवालिक वैली स्कूल में जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों ने जमा एक के छात्रों को स्कूल का झंडा सुपुर्द किया और अपने अनुभवों को साझा किया। बदले में जमा एक के विद्यार्थियों ने जमा दो के छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान जमा दो के विद्यार्थियों ने स्कूल का झंडा लेकर समूचे मैदान की परिक्रमा की और उसके उपरांत स्कूल का झंडा भावी जमा दो के होने वाले विद्यार्थियों को प्रदान किया। स्कूल की प्रिंसीपल कविता बंसल ने कहा कि शैक्षणिक सत्र संपन्न होने जा रहा है और आगामी दिनों में परीक्षाओं का आयोजन होगा, जिसके चलते जमा दो का बैच पास आउट होकर स्कूल से रुखसत करेगा। उन्होंने कहा कि प्रार्थना सभा में जमा दो के विद्यार्थियों ने परंपरा के अनुसार स्कूल प्रांगण में स्कूल का ध्वज लेकर परिक्रमा की और इस ध्वज को जमा एक के विद्यार्थियों को सुपुर्द किया। उन्होंने कहा कि जमा दो के विद्यार्थी जिस भी स्ट्रीम में आगे जाएं, वह उन्नति व प्रगति की ओर कदम बढ़ाए और स्कूल में प्रदान की गई शिक्षा सहित अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारियों को वे हमेशा स्मरण रखंे। उन्होंने विद्यार्थियों को समय के मूल्य को पहचानने के लिए भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। स्कूल की चेयरपर्सन कृष्णा बंसल ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता, अपितु मेहनत की सीढ़ी से ही आगे बढ़ा जा सकता है। इस लिए विद्यार्थी खूब मेहनत करें और पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लें, ताकि वे समाज के संख्य नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन में अनुशासन लाएं और अनुशासन के साथ आगे बढ़ें, तो कामयाबी उनके कदम चूमेंगी। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन का उद्देश्य विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास वाली शिक्षा प्रदान करना है, जिसकी ओर स्कूल प्रबंधन प्रयासरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App