संदीप वर्द्धन ने जीती मटका फोड़ प्रतियोगिता

By: Feb 11th, 2017 12:05 am

मंडी – शहर के रविनगर स्थित मंदिर में गुरु रविदास महाराज की 640वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि रविदास पंचायत कमेटी एवं स्थानीय लोगों द्वारा ऐतिहासिक गुरु झल्ला बाबा के गुरुद्वारा में भी झंडा रस्म अदा की गई। रविदास कमेटी के सह सचिव देवेंद्र कुमार और सचिव जय कुमार ने बताया कि जयंती समारोह में स्थानीय लोगों व जिला भर से आई संगत ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।  इस दौरान स्थानीय नव ज्योति खेलकूद एवं सांस्कृतिक कलामंच के सहयोग से विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मटका फोड़ प्रतियोगिता में संदीप वर्द्धन ने मटका फोड़ कर विजेता का खिताब हासिल किया। जबकि चित्रकला  प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयेजित की गई। जूनियर में  आरव प्रथम, याशिका द्वितीय, प्राथमिक वर्ग में जानवी प्रथम, अमान्य द्वितीय, मिडल वर्ग में श्रेया प्रथम, प्रियंका द्वितीय, वरिष्ठ वर्ग में सिद्धार्थ प्रथम, चंदन द्वितीय, महिला यूजिकल चेयर में महेंद्री प्रथम,भारती द्वितीय, महिला रस्साकशी में स्वाति इलेवन विजेता टीम रही। बच्चों की आलू च मच दौड़ लड़कियों में आस्था प्रथम, नताशा द्वितीय, लड़कों में राघव प्रथम, सूजल ने द्वितीय स्थान हासिल किया।  इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष एव पार्षद पुष्पराज शर्मा, पार्षद नेहा, नागरिक अधिकार मंच के अध्यक्ष हरमीत बिट्टू, गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा के प्रधान भगवंत सिंह, रविदास सभा के पूर्व प्रधान गंगा राम, राजेंद्र बैंस, दासू राम, श्याम लाल, सोहन लाल, नव ज्योति कला मंच के अध्यक्ष भूपेंद्र पाल, नरेश कुमार, हेम राज, राजेंद्र कुमार, प्रधान इदं्रपाल, सचिव जय कुमार, देवेंद्र कुमार, पुन्नी देवी, महिला मंडल प्रधान धर्मी देवी, ब्यासा देवी, बोहरी देवी, हिमा देवी सहित वाल्मीकि सभा, कबीर सभा, लव-कुश सभा के पदाधिकारी एवं अन्य धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के लोग उपस्थित  रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App