सड़क की धूल खा रहा नालागढ़

By: Feb 15th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  नालागढ़-स्वारघाट एनएच-21ए से उड़ती धूल के गुब्बार और धूल मिट्टी से चंगर क्षेत्र के लोग व स्कूली बच्चे परेशान हो गए हैं। इससे निजात पाने के लिए ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल उपमंडल प्रशासन से मिला और ज्ञापन सौंपकर इस मार्ग पर पानी के छिड़काव की पुरजोर मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि एनएच से उड़ती धूल व मिट्टी के कारण लोग मुंह पर रूमाल ढक कर चलने को बाध्य हो गए हैं, वहीं स्कूली बच्चे भी प्रतिदिन इससे दो-चार हो रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में एसजीपीसी मेंबर एवं शिअद प्रदेशाध्यक्ष डा. दिलजीत सिंह भिंडर, नालागढ़ विकास मंच के अध्यक्ष नरेश घई, बीडीसी भोगपुर सुरिंद्र सिंह, सरवण कुमार, विक्रम कुमार, स्वर्ण सिंह, नरदीप सिंह, रामप्यारा वर्मा, गुरदित सिंह, राजिंद्र सिंह, नूरदीन सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार नालागढ़-स्वारघाट एनएच मार्ग से उड़ती धूल से लोग परेशान हो गए हैं। हालांकि इस एनएच निर्माण का कार्य चला हुआ है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जब तक यह मार्ग दुरुस्त नहीं होता है, तब तक यहां पानी का छिड़काव किया जाए, क्योंकि धूल मिट्टी के उड़ने से जहां आम लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं स्कूली बच्चे प्रतिदिन इसकी चपेट में आते हैं, जिससे कई प्रकार की बीमारियां होने की आशंका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस धूल मिट्टी से निजी व सरकारी स्कूलों के बच्चों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं, वहीं दुकानदारों का सामान भी खराब हो रहा है, जिससे लोग बहुत आहत हो चुके हैं। स्कूली बच्चों की वर्दियां जहां गंदी हो जाती हैं, वहीं वे कई प्रकार की बीमारियों की जकड़ में भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चे व अन्य कामों पर जाने वाले लोगों को गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है। इस बारे में नायब तहसीलदार नालागढ़ हेमचंद कश्यप ने कहा कि ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमंडल प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है, जिस पर संबंधित विभाग को आगामी कार्रवाई करने के लिए इसे प्रेषित किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App