सड़क खोलने में बीआरओ के हाथ खड़े

By: Feb 9th, 2017 12:05 am

केलांग —  जिला लाहुल-स्पीति में बीआरओ की और से सड़क बहाली को लेकर कार्य में हो रही देरी को लेकर यहां लाहुलवासियों में खासा रोष है। लाहुल के स्थानीय लोगों ने बीआरओ के प्रति अपनी नराजगी जताई है कि बीआरओ इस बार लाहुल के रास्तों को खोलने में कोई खास रुचि नहीं ले रहा है, जिस कारण से लोगों को जिला के अंदर ही आस-पास जाने के लिए भारी दिक्कत पेश आ रही है। ग्राम पंचायत प्रधान सीसू सुमन ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार बीआरओ के कारण से मार्ग अभी तक बंद पड़े हैं। बीआरओ ने जो  कटर बर्फ को हटाने के लिए लगाया है। वह भी मंगलवार को टूट चुका है, जिसे अभी तक ठीक नहीं किया गया है। इस कारण से यहां बर्फ को हटाने का कार्य बंद पड़ा हुआ है। वहीं, कटर के टूट जाने के बाद भी इसे अभी ठीक नहीं किया गया है। मजे की बात यह भी है कि मशीनरी को चलाने के लिए भी बीआरओ के पास कोई एक्सपर्ट वाहन चालक तक नहीं है।  इधर, गांव के स्थानीय निवासी जगदीश, रविंद्र, अमर चंद की मानें तो इस बार रोपसंग गांव में भी करीब छह फुट तक बर्फबारी हुई है। जहां पर गांव में करीब 13 दिन बाद बिजली बहाल हुई। यहां बिजली, पानी व रास्ते बंद होने के कारण लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। गांववासियों की मानें तो बीआरओ इस रास्तों को खोलने के बारे में कोई खास रुचि नहीं ले रहा है। लाहुलवासियों की मानें तो 45 साल से बीआरओ जिला लाहुल-स्पीति में कार्यरत है। वह यहां की हर स्थिति से अवगत है। बावजूद इसके रास्ते खोलने में जिस तरह से बीरआरओ असमर्थ है। वह सही मायने में विभाग के लिए शर्म की बात है।

बर्फबारी को हटाने का काम जोरों पर

बीआरओ के कमांडर एके अवस्थी का कहना है कि इस बार जिला लाहुल-स्पीति में कई सालों के मुकाबले में भारी बर्फबारी हुई है, जिस कारण से बर्फ को हटाने में थोड़ी दिक्कत है। लेकिन बर्फ को हटाने का कार्य यहां तेजी से चला हुआ है। रास्ते में लोगों के वाहन भी खड़े हैं, जिन पर भी बर्फ काफी अधिक है। वहीं, लोगों ने भी जो बर्फ घरों से हटाई है, वह सारी बर्फ रास्तों में गिरने से यहां सड़क में काफी अधिक बर्फ हो गई है। विभाग के जवान तेजी से रास्ते से बर्फ को हटाने में जुटे है। वहीं मशीनरी को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App