सपना साकार..बन गए फौजी

By: Feb 22nd, 2017 12:05 am

हमीरपुर – हरी वर्दी पहनने का 258 युवाओं का सपना पूरा हो गया है। युवाओं को जल्द ही भारतीय सेना की अलग-अलग यूनिट में जल्द ही ज्वाइनिंग देनी होगी। भारतीय सेना ने आर्मी की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें सोलजर जीडी में 227, सोलजर टेक्नीकल में 20 और सोलजर ट्रेडमैन में 11 अभ्यर्थी पास हो पाए हैं। उल्लेखनीय है कि आर्मी की लिखित परीक्षा 29 जनवरी को बहुतकनीकी कालेज बडू में आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा में हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर के 840 युवाओं ने भाग लिया था। इनमें सोलजर जीडी 598, सोल्जर टेक्नीकल में 151 और सोल्जर ट्रेडमैन में 91 युवाओं ने अपनी किस्मत आजमाई थी। इनमें सिर्फ 258 युवा ही पास हो पाए हैं, जबकि अन्य युवाओं को एक बार फिर अगली भर्ती का इंतजार करना होगा। भर्ती निदेशक कर्नल संजय चावला ने बताया कि उम्मीदवार अपना परिणाम 22 फरवरी को सेना भर्ती कार्यालय में सुबह दस बजे देख सकते हैं।

सोल्जर जीडी में 227 ने पास किया एग्जाम

भर्ती में सोलजर जीडी में एएमबी/एचएएम/जीडी/290117/1000, 1003, 1005, 1007, 1009, 1020, 1021, 1025, 1027,1028, 1030, 1031, 1032, 1033, 1034, 1039, 1040, 1055, 1056, 1057,  1059, 1060, 1073, 1075, 1076,  1079,  1080,  1082, 1093, 1095, 1096, 1098, 1100, 1101, 1102, 1104,  1114, 1117, 1122, 1123, 1125, 1126,  1127, 1129, 1130, 1134, 1137, 1138, 1142, 1143, 1146, 1148, 1153, 1158, 1162, 1166, 1167, 1169,  1170, 1171, 1173, 1174, 1180, 1181, 1183, 1184, 1185, 1188, 1189, 1190, 1191, 1192, 1196, 1197, 1198,  1200, 1203, 1204, 1205, 1207,  1208, 1209,  1214, 1217, 1223, 1224, 1226, 1227, 1228, 1229,  1231, 1232, 1234, 1235, 1239,  1241, 1244, 1245, 1246, 1248, 1250, 1256, 1263, 11257, 1258, 1261, 1265, 1266, 1267,  1271, 1274, 1275, 1276, 1277, 1278, 1279, 1280, 1288, 1289, 1290, 1293, 1294, 1296,  1300, 1301, 1304, 1306, 1312, 1313, 1314, 1317, 1320, 1323, 1324, 1329, 1330, 1332,  1333, 1335, 1336, 1337, 1339, 1341, 1342, 1345, 1346, 1347, 1348, 1349, 1353, 1357, 1359, 1366, 1368, 1369, 1372, 1374, 1376, 1381, 1382, 1383, 1384, 1401, 1407,  1409, 1411, 1412, 1413, 1417, 1418, 1419, 1420, 1436, 1437, 1440, 1442, 1446, 1447, 1448, 1452,  1453, 1456, 1457, 1458, 1466, 1471, 1472, 1473, 1474, 1475, 1476, 1480, 1481, 1491, 1505, 1506, 1508, 1510, 1513, 1516, 1518, 520, 1521, 1522, 1524, 1527, 1533, 1534, 1540, 1541, 1545, 1548, 1551, 1556, 1558, 1560, 1567, 1572, 1577, 1579, 1581, 1582, 1587, 1594, 1595

सोल्जर ट्रेडमैन 10वीं पास में 

एएमबी/एचएएम/टीएम/290117/54511, 54524, 54526, 54527,  54530,  54539, 54554

सोल्जर ट्रेडमैन 8वीं पास में

एएमबी/एचएएम/टीडब्ल्यू/290117/ 53015, 53022, 53024, 53030

सोल्जर टेक्नीकल में

एएमबी/एचएएम/एसटी/290117/39501, 39510, 39517, 39529, 39530, 39532, 39546, 39558, 39559, 39563, 39570, 39573, 39580, 39584, 39598, 39604, 39634, 39636, 39644,     39650

अब 26 फरवरी को होगी परीक्षा

कर्नल संजय चावला ने बताया कि सेना भर्ती में सिपाही लिपिक के चयनित उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 26 फरवरी, 2017 को पोलीटेक्नीक कालेज बड़ू में होना निश्चित हुआ है। उन्होंने बताया  कि खराब मौसम और वर्षा के कारण परीक्षा राजकीय डिग्री कालेज अणु में निर्धारित तिथि को ही होगी। उम्मीदवार सुबह पांच बजे परीक्षा के लिए उपस्थित होना सुनिश्चित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App