सरकार बदली, पर विधायक नहीं

By: Feb 1st, 2017 12:02 am

नारायणगढ़ में साइन बोर्ड पर पूर्व एमएलए का नाम मिटाना भूले

नारायणगढ  — नारायणगढ़ हलके के विधायक नायब सैणी व भाजपा सरकार के बनने के करीब  अढ़ाई साल बाद तक भी शहर में ऐसे साइन बोर्ड लगे हैं जो कि प्रशासन का पूर्व  विधायक के प्रति मोह या काम के प्रति लाहपरवाही को दर्शा रहे हैं। पूर्व विधायक राम किशन गुज्ज्र अपने नारायणगढ़ निवास पर बेशक विधायक रहते हुए भी निवास नहीं करते थे और वर्तमान में महीने में एक आध बार ही आते हों, लेकिन स्थानीय प्रशासन  की नजरों में वह आज भी हलके के विधायक और हरियाणा सरकार में औद्योगिक एवं वाण्ज्यि इलेक्ट्रोनिक एवं सूचना व तकनीकी विभाग के मुख्य संसदीय सचिव हैं। नारायणगढ़ कोर्ट रोड पर राम किशन गुज्जर के निवास को चिन्हित करने वाला साइन बोर्ड तो यही गवाही दे रहा है कि नारायणगढ़ के विधायक आज भी रामकिशन गुज्जर हैं। बेशक यह बोर्ड जनता को गुमराह करने वाला साबित हो रहा है, लेकिन प्र्रशासन की मेहरबानी देखिए कि पानी के लिए बनाया पक्का टैंक की नींव में आने के बावजूद बोर्ड को उखाड़ने की हिमाकत करने की बजाय उसे मजबूती से दीवार में पक्के तौर पर चिनाई करवा दी। बता दें कि इसी मार्ग के पास ही नारायणगढ़ का मिनी सचिवालय है, जहां तमाम प्रशासन बैठता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App