सरस मेले को छोटी पड़ी इंदिरा मार्केट की छत

By: Feb 27th, 2017 12:05 am

मंडी —  इस बार अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का सरस मेले के लिए   इंदिरा मार्केट की छत छोटी पड़ गई है। आलम यह है कि बाहरी राज्यों के पहुंचने वाले कारोबारियों को स्टाल मिलना मुश्किल हो गया है। इसके चलते जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को कुछ स्टालों को  भागों में विभाजित करना पड़ रहा है। इससे स्टाल के कारोबारी भी उखड़ गए हैं। वहीं, सरस मेले के लिए इंदिरा मार्केट की छत पर क्षमता के अधिक कारोबारी पहुंच जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के भी हाथ खड़े हो गए हैं। क्योंकि कुछ कारोबारी मेले के दूसरे दिन भी पंजीकरण करवाने पहुंच रहे हैं,  जिन्हें एडजेस्ट करवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान गत वर्ष समस्त विभागों की सरकारी प्रदर्शनियां पड्डल मैदान के बजाय इंदिरा मार्केट में लगाई जा रही हैं। इसके चलते सरस मेले के दौरान लगने वाले स्टालों के लिए इंदिरा मार्केट की छत छोटी पड़ने लगी है। छह मार्च तक लगने वाले सरल मेले में हरियाणा, ओडिसा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, असम,  जम्मू-कश्मीर,  मणिपुर, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के जिलों ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनियों के स्टाल सजाए हैं। रविवार को स्टालों में हस्तशिल्प वस्तुएं, साडि़यां एवं कपडे़, गलीचे एवं दरियां, टेराकोटा, पत्थर एवं धातु की  वस्तुएं, बैंत एवं बांस की वस्तुओं सहित अन्य उत्पाद बिक रहे हैं, जबकि कुछ कारोबारियों को पंजीकरण के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं, लेकिन  जिला ग्रामीण विकास अभिकरण  समस्त कारोबारियों के लिए स्टाल की व्यवस्था कर रहा है, ताकि बाहरी राज्यों के कारोबारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण  डीआरडीए अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि सरस मेले के लिए समस्त कारोबारियों को स्टाल मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले  मेले के मुकाबले इस वर्ष अधिक कारोबारी पहुंचे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App