सांसद अनुराग ठाकुर के सहयोग से हुआ विकास

By: Feb 10th, 2017 12:05 am

दौलतपुर चौक —  हिमाचल प्रदेश में रेलवे और सड़कों के विकास में सांसद अनुराग ठाकुर के योगदान से विरोधियों की बोलती बंद हो गई है। उक्त शब्द गगरेट से भाजपा प्रत्याशी रहे सुशील कालिया ने कहे। उन्होंने कहा कि दौलतपुर-तलवाड़ा रेललाइन को बजट में सौ करोड़ और ऊना-हमीरपुर में रेललाइन को 2815 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाने में सांसद अनुराग ठाकुर का अहम योगदान है। इसे पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में कांग्रेस पार्टी से प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद मंजूर न करवा पाए और इसी वजह से ऐसे कांग्रेसियों के मुंह पर भी ताला लग गया है, जो खुद तो विकास करवाने में पिछड़ गए, परंतु अकसर अनुराग ठाकुर को कोस कर अपनी राजनीति चमकाने में अग्रसर रहते थे। सांसद अनुराग ठाकुर ने गगरेट विस के बबेहड़ रायपुर सड़क पर दो पुलों के निर्माण के लिए 1.50 करोड़ रुपए, मवा कोहलां से गगरेट तक की सड़क के लिए सात करोड़ 72 लाख और गगरेट से मवां सिंधियां गुगलेहड़ तक सड़क के लिए नौ करोड़ 79 लाख रुपए भाजपा की केंद्र सरकर से स्वीकृत करवाए हैं। सुशील कालिया ने कहा कि गगरेट मुबारिकपुर रोड पर शिवबाड़ी के नजदीक जो दो पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है, वह भी भाजपा की केंद्र सरकार की देन है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App