सारे हिमाचल में छापे

By: Feb 23rd, 2017 12:06 am

गहनों की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ पर कई ज्वेलर्स आयकर विभाग के निशाने पर

newsशिमला — आयकर विभाग ने बुधवार को शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में ज्वेलर्स के यहां छापामारी की। शिमला में तीन नामी ज्वेलर्स के यहां छापे पड़े। यह कार्रवाई बुधवार शाम तक चलती रही। कार्रवाई अत्यंत गुप्त तरीके से अमल में लाई गई। छापामारी के दौरान आयकर अधिकारियों ने दस्तावेज भी जब्त किए हैं। देश में नोटबंदी की घोषणा होने पर सोने व अन्य आभूषणों की जमकर खरीददारी हुई है। लोगों ने नोटबंदी की घोषणा की रात ही 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों से ये आभूषण ज्वेलर्स से मिलकर खरीदे। आठ नवंबर की रात को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी की घोषणा कर रहे थे तो हिमाचल में भी पुराने नोटों से जेवरात रातों-रात खरीदे गए। इसे देखते हुए आयकर विभाग ने बुधवार को राज्य में कई जगह छापेमारी की। शिमला में तीन नामी ज्वेलर्स के यहां छापामारी हुई है। यह छापामारी करीब 12 बजे शुरू हुई जो कि देर शाम तक चली। कार्रवाई इतनी गुप्त थी कि आसपास के दुकानदारों को भी इसकी भनक नहीं लगी। शिमला में आयकर विभाग की पांच टीमों ने इस छापामारी में हिस्सा लिया। सोलन, कुल्लू, ऊना सहित कुछ अन्य जगहों पर भी छापामारी की सूचना है। इसके लिए चंडीगढ़, रोहतक सहित कई जगहों से आयकर विभाग की टीमें यहां पहुंची थीं। शिमला में हथियारबंद सुरक्षा कर्मियों की देखरेख में हुई इस कार्रवाई के दौरान इन ज्वेलर्स की बैलेंस शीट को खंगाला गया। इनके बिलों की भी जांच की गई और विभिन्न बैंक खातों को भी जांचा गया। आयकर विभाग की टीम ने ज्वेलर्स से उन सभी ग्राहकों का भी रिकार्ड मांगा है, जिन्होंने नोटबंदी के दौरान जेवरात खरीदे थे।  सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारियों के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे हैं, जिनके आधार पर आगे बड़ी कार्रवाई हो सकती है। आयकर विभाग की टीम ने ज्वेलर्स द्वारा बीते साल खरीदे गए आभूषणों का भी रिकार्ड लिया है। सूत्रों की मानें तो आभूषणों की बिक्री और खरीद को लेकर कई जगह त्रुटियां मिली हैं। आयकर विभाग की टीमों ने रिकार्ड लेकर इनकी जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस बारे में आयकर विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन वे इस कार्रवाई के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। सूत्रों का कहना है कि हिमाचल में भी पुराने नोटों से भारी मात्रा में आभूषणों की खरीद हुई और इसके सबूत भी हाथ लगे हैं। उल्लेखनीय है कि आठ नवंबर को प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का ऐलान किया था। इसके चलते उसी रात 12 बजे के बाद 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद हो गए थे, लेकिन लोगों ने पुराने नोटों से महंगे सामान और आभूषण खरीदे। अब आयकर विभाग इसकी जांच कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App