सीआरपीएफ भर्ती को पहली मार्च तक करें आवेदन

By: Feb 15th, 2017 12:01 am

कुल्लू —  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में ड्राइवर, मोटर वाहन मेकेनिक, बिगुलर, टेलर और धोबी की भर्ती की जा रही है। इनमें हिमाचली युवाओं के लिए ड्राइवर के सात पद, मोटर वाहन मेकेनिक के चार और बिगुलर, टेलर व धोबी का एक-एक पद रखा गया है। ड्राइवर के दो पद एससी और एक पद ओबीसी के लिए आरक्षित होगा। टेलर का एकमात्र पद भी एससी के लिए आरक्षित है। इन सभी पदों के लिए सीआरपीएफ की वेबसाइट पर ऑनलाइन पहली मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के गु्रप सेंटर पिंजौर के डीआईजी डा. प्रताप सिंह ने बताया कि ड्राइवर के लिए 21 से 27 वर्ष के दसवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के पास भारी वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। अन्य पदों के लिए 18 से 23 वर्ष के युवा पात्र होंगे। मोटर वाहन मेकेनिक के लिए आवेदक दसवीं पास तथा मोटर वाहन मेकेनिक का दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमाधारक होना चाहिए। बिगुलर, टेलर व धोबी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है। सभी पदों के लिए आवेदक की न्यूनतम लंबाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट सीआरपीफ इंडिया डॉट कॉम या सीआरपीएफ  डॉट एनआईसी डॉट इन पर लॉग इन किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App