सीएम के सामने उलझे कांग्रेस के दो विधायक

By: Feb 2nd, 2017 12:01 am

ऊना— पड़ोसी राज्य पंजाब में चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हैं, लेकिन पंजाब के चुनावों का असर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। ऊना जिला के गोंदपुर बनेहड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री वीरभद्र के सामने कांग्रेस के दो विधायक कुलदीप कुमार और विधायक राकेश कालिया आपस में उलझ गए। दोनों विधायकों में किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। हालांकि इस दौरान सीएम द्वारा किसी भी विधायक को कुछ भी नहीं कहा गया, लेकिन इशारों ही इशारों में सीएम ने दोनों विधायकों को सब कुछ स्पष्ट कर दिया। दरअसल पंजाब राज्य में चुनाव प्रचार को जा रहे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सामने ही चिंतपूर्णी विधायक कुलदीप कुमार और गगरेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश कालिया के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। बुधवार को मुख्यमंत्री का गगरेट विधानसभा क्षेत्र के तहत गोंदपुर बनेहड़ा में पहुंचने का कार्यक्रम था। यहां से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पंजाब राज्य में चुनाव प्रचार के लिए निर्धारित किया गया था। इसके चलते मुख्यमंत्री के स्वागत के विधायक राकेश कालिया और विधायक कुलदीप कुमार के समर्थक भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का हेलिकाप्टर करीब 12 बजे गोंदपुर बनेहड़ा पहुंचा। मुख्यमंत्री के हेलिकाप्टर के बाहर निकलते ही दोंनों विधायकों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी, वहीं प्रशासनिक अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। पंजाब चुनाव प्रचार को जाने के लिए सीएम गाड़ी में बैठ गए। इसके साथ ही विधायक कुलदीप कुमार भी सीएम की गाड़ी में बैठ गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान स्थानीय विधायक राकेश कालिया ने विधायक कुलदीप कुमार पर तल्खी दिखाई। इसके चलते विधायक कुलदीप कुमार गाड़ी से उतर गए और बाद में दूसरी तरफ से फिर उसी गाड़ी में बैठ गए, लेकिन विधायक राकेश कालिया इसके बाद भी तल्ख दिखे। हालांकि सीएम गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठे हुए थे, जिसके चलते दोंनों विधायकों की तल्खी को देखकर सीएम ने हल्का सा पीछे मुड़कर देखा तो दोनों विधायकों ने चुप्पी साधी।  उधर, विधायक चिंतपूर्णी कुलदीप कुमार से संपर्क करने पर पहले तो कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया, लेकिन अंत में उन्होंने इस तरह का कोई भी विवाद नहीं होने से भी साफ इनकार किया। गगरेट के विधायक राकेश कालिया के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, लेकिन कोई भी जवाब नहीं मिल पाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App