सुंगराधार हादसा पीछे छोड़ गया कई जख्म

By: Feb 16th, 2017 12:05 am

भावानगर—  सुंगराधार हादसा अपने पीछे काफी गहरे जख्म छोड़ गया। हादसे का शिकार हुए तीनों दोस्त अपने घरों के इकलौते चिराग थे। तीनों की एक साथ हुई मौत, उनके परिजनों को जिंदगी भर न भूल सकने वाला गम दे गई है। पंकज आनंद के पिता रणवीर आनंद और माता प्रभा व दो  बहनों बबीता व अन्नू को जब इस दुखद बात का पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। किन्नौर जिला के तरांडा में दीपक मौयान के पिता रणवीर मौयान और मां तारा मौयान व एक बहन दीपा नेगी  को जब  इकलौते भाई व  पुत्र के खोने का  समाचार मिला तो उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इसी तरह चौरा निवासी  मौहित नेगी के सर पर  तो पहले से ही पिता का साया नहीं है। बस अब उनके घर पर एक बूढ़ी मां बिमला देवी 51 वर्ष और चार  अन्य बहनों पर भी दुखों का कहर टूट पड़ा है। घर पर मां बिमला देवी और दो बहनें रीती 28 वर्ष, प्रियंका 25 वर्ष पहले की तरह इंतजार कर रही थी कि भाई कब लोटेगा, जबकि दो अन्य बहनें मधु नेगी को कल्पा अपने ससुराल  में व बबली को अपने ससुराल  निचार में इस बात का पता चला। पंकज का दाहसंस्कार पैतृक गांव आनस में किया गया। मोहित को भावानगर व दीपक को सोल्डिंग में नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App