सुंदरनगर पोलीटेक्नीक हो रहा वाईफाई से लैस

By: Feb 11th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर – राजकीय बहुतकनीकी कालेज सुंदरनगर का कैंपस वाईफाई सुविधा से लैस होगा। इस दिशा में कालेज प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और इन दिनों कालेज में वायरिंग बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर छिड़ा हुआ है। प्रबंधन ने जीओ कंपनी के साथ समन्वय स्थापित करके इस दिशा में कार्य किया है। इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने भी अपनी सहमति प्रदान कर दी है। जीओ कंपनी की वाईफाई की सुविधा से लैस होने पर यह कालेज प्रदेश के अन्य कालेजोें के मुकाबले पहले संस्थान बनकर उभरा है। जहां पर जीओ के तहत कालेज परिसर को वाईफाई की सुविधा से जोड़ने की पहल की है। इस पहल से कालेज में पढ़ाई करने वाले प्रशिक्षुओं को भी यह सुविधा सहजता से मुहैया होगी। इस प्रक्रिया में सारा व्यय जीओ प्रबंधन अपने सिरे वहन कर रहा है, वहीं परिसर के सौंदर्यीकरण की दिशा में भी यह कालेज प्रदेशभर के अन्य बहुतकनीकी कालेजों में अग्रणी आंका गया है। उधर, कालेज प्रिंसीपल इंजीनियर आरके शर्मा ने बताया कि कालेज परिसर जीओ  वाईफाई सुविधा से लैस होगा। इस दिशा में कंपनी ने वायरिंग बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App