सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

By: Feb 1st, 2017 12:02 am

धर्मशाला में तेवतिया ने धुनी सेना की टीम

धर्मशाला — राहुल तेवतिया की पांच छक्कों से सजी 40 रन की तूफानी पारी के दम पर हरियाणा ने सेना को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के उत्तर क्षेत्र ट्वेंटी-20 मुकाबले में मंगलवार को 16 रन से हरा दिया। हरियाणा ने सात विकेट पर 166 रन बनाए, जबकि सेना की टीम पांच विकेट पर 150 रन ही बना सकी। हरियाणा के लिए नितिन सैणी ने 20, चैतन्य बिश्नोई ने 31, शिवम चौहान ने 24 और जयंत यादव ने 29 रन बनाए। जयंत ने 20 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए। हरियाणा की पारी को मजबूत स्कोर तक तेवतिया ने पहुंचाया, जिन्होंने मात्र 17 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्के उड़ाते हुए 40 रन ठोंक डाले। तेवतिया के पांच छक्कों ने हरियाणा की पारी का नक्शा बदल डाला वरना एक समय हरियाणा के पांच विकेट 94 रन पर गिर चुके थे।

जम्मू-कश्मीर ने पंजाब को चौंकाया

धर्मशाला — प्रणब गुप्ता (नाबाद 52) के शानदार अर्द्धशतक और उमर नजीर (15 रन पर चार विकेट) तथा राम दयाल (18 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर जम्मू-कश्मीर ने पंजाब को उत्तर क्षेत्र ट्वेंटी-20 मुकाबले में मंगलवार को 26 रन से हरा दिया। जम्मू-कश्मीर ने सात विकेट पर 127 रन बनाए। प्रणब ने 47 गेंदों पर नाबाद 52 रन की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। मंजूर डार ने 26 रन का योगदान दिया। निखिल चौधरी ने 36 रन पर तीन और मनप्रीत गोनी ने 23 रन पर दो विकेट लिए। पंजाब की टीम अपने चार विकेट 26 रन पर गंवाने के बाद संभल नहीं सकी और 19.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App