सोलन — पास हो गया अश्वनी खड्ड का पानी

By: Feb 5th, 2017 5:19 pm

LOGO2सोलन — अश्वनी खड्ड नदी के पानी का तीसरा सैंपल सही पाया गया है। एनआईए लैब पुणे की रिपोर्ट के अनुसार अश्वनी खड्ड के पानी में किसी भी प्रकार का वायरस नहीं है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही अश्वनी खड्ड पेयजल योजना से पानी की सप्लाई शुरू की जा सकती है। जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर, 2016 को हुई भारी बारिश की वजह से अश्वनी खड्ड के पानी में काफी अधिक गाद आ गई थी। पानी के साथ गाद आने की वजह से पानी काफी गंदा हो चुका था। प्रशासन ने उसी दौरान अश्वनी खड्ड पेयजल योजना पर रोक लगा दी थी। जब बाद में नदी के पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया तो इसमें हेपेटाइटिस का वायरस पाया गया, जिसके सेवन से पीलिया जैसी कई जानलेवा बीमारियां फैल सकती थीं। इसके बाद दूसरी बार भेजे गए पानी के सैंपल की रिपोर्ट भी फेल पाई गई। तीसरी मर्तबा भेजे गए पानी के सैंपल की रिपोर्ट सही पाई गई है। एनआईए लैब पुणे की रिपोर्ट के अनुसार पानी में किसी भी प्रकार का वायरस नहीं पाया गया। अश्वनी नदी व पेयजल योजना दोनों के पानी के सैंपल सही पाए गए हैं। प्रशासन ने एक बार फिर से नदी और पेयजल योजना के सैंपल की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी है। यदि इस बार भी सैंपल सही पाया जाता है तो अश्वनी खड्ड पेयजल योजना से पानी की सप्लाई शुरू की जा सकती है। उपायुक्त सोलन राकेश कंवर का कहना है कि अश्वनी खड्ड पेयलन योजना व नदी के सैंपल सही पाए गए हैं। जल्द ही अश्वनी खड्ड पेयजल योजना से पानी की सप्लाई शुरू की जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App