स्कार्पिओ से पकड़ी अफीम और चरस

By: Feb 4th, 2017 6:01 pm

LOGO2स्वारघाट- स्वारघाट पुलिस ने नाके के दौरान दो युवकों अभिनव कौशिक (27) निवासी दिल्ली और लोकेश शर्मा (28) निवासी फरीदाबाद से 42 ग्राम अफीम और दस ग्राम चरस पकडऩे में सफलता हासिल की है। स्वारघाट पुलिस ने युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 18 व 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों युवकों को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एसएचओ योगराज चंदेल की अगवाई में थाना स्वारघाट की पुलिस टीम, जिसमें हेड कांस्टेबल भाग सिंह, कांस्टेबल कृष्ण धीमान, होमगार्ड रमेश, गुरचरण व संजीव शामिल थे। पुलिस की टीम ने स्वारघाट मुख्य चौक पर नाका लगाया हुआ था और वाहनों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान एक स्कार्पिओ गाड़ी नंबर एचआर51 बीसी.8000 जो कि बिलासपुर से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी। पुलिस ने वाहन को तलाशी के लिए रोका। स्कार्पिओ में दो युवक सवार थे, जो पुलिस को देखकर घबरा गए। पुलिस ने जब संदेह के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली, तो गाड़ी से 42 ग्राम अफीम और दस ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत वाहन सहित दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस थाना स्वारघाट ले जाया गया। पुलिस थाना स्वारघाट में दोनों युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। युवकों की पहचान अभिनव कौशिक (27) निवासी दिल्ली और लोकेश शर्मा (28) निवासी फरीदाबाद के रूप में हुई है।

पुलिस थाना स्वारघाट में दोनों युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 18 व 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
बलदेव दत्त
डीएसपी हेडक्वार्टर, नयनादेवी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App