स्टाफ नर्सों के पदों पर भर्ती जल्द

By: Feb 10th, 2017 12:05 am

जोगिंद्रनगर —  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राजस्व व विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने जोगिंद्रनगर स्थित जय मां दुर्गा कालेज आफ  नर्सिंग के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता की और मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में 20 नर्सिंग महाविद्यालय तथा 40 नर्सिंग स्कूलों के माध्यम से स्नातक स्तर का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त तीन महाविद्यालयों में नर्सिंग में स्नातकोत्तर स्तर का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा 1250 नर्सों की भर्ती की गई है, जिससे स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ  की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हुई है। वहीं स्वास्थ्य सेवाएं भी सुदृढ़ हुई हैं । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नर्सों के और पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर स्थित राज्य स्तरीय राजस्व प्रशिक्षण केंद्र राजस्व अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । यहां पर पटवारी से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने इस प्रशिक्षण संस्थान के सुदृढ़ीकरण का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने सांस्कृतिक कायक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इससे पूर्व कालेज के अध्यक्ष राकेश धरवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा।

महादेव उत्थान समिति की बैठक 12 को

धर्मपुर— लघु हरिद्वार कांढापत्तन स्थित नीलकंठ महादेव उत्थान समिति की मासिक बैठक 12 फरवरी को मंदिर परिसर में आयोजित की जाएगी। कमेटी के सचिव प्रकाश वालिया ने बताया कि बैठक में शिवरात्रि, नवरात्र, आगामी तीन वर्षों के लिए सदस्य बनाने व शिव मंदिर परिधि में अन्य मंदिर बनाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कार्यकारिणी सदस्यों व अन्य धार्मिक आस्था वाले लोगों से बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का आग्रह किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App