स्वच्छता की होगी जांच

By: Feb 6th, 2017 12:01 am

बाह्य शौचमुक्त पंचायतों की इंस्पेक्शन के लिए राज्य स्तर पर बन रहा प्लान

हमीरपुर— खुला शौचमुक्त घोषित हिमाचल की पंचायतों की अब एक बार फिर स्वच्छता जांच होगी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत इन पंचायतों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए राज्य स्तर पर प्लान तैयार किया जा रहा है। ग्रामीण विकास अभिकरण के सहयोग से सभी पंचायतों में जाकर स्वच्छता का स्तर जांचा जाएगा। इसके लिए विशेष कमेटियां गठित की जाएंगी। कमेटियां प्रत्येक पंचायत के गांवों में जाकर स्वच्छता का आकलन करेंगी। पंचायतों को पूरी तरह से खुला शौचमुक्त बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश को पूरी तरह से खुला शौचमुक्त घोषित किया जा चुका है। स्वच्छता के स्तर को बरकरार रखने के उद्देश्य से पंचायतों के निरीक्षण का प्लान तैयार किया जा रहा है। ग्रामीण विकास अभिकरण की मानें तो प्रत्येक परिवार के पास अपना शौचालय है। क्या सभी लोग अपने बनाए शौचालयों का प्रयोग कर रहे हैं या नहीं इसका आकलन किया जाएगा। सरकार स्वच्छता के मामले में कोई ढील नहीं देना चाहती, अगर शौचालय निर्माण के बाद भी परिवार खुले में शौच जाते हैं,तो इससे खुला खौचमुक्त अभियान को धक्का लगेगा। पंचायतों में निरीक्षण के बाद हकीकत सामने आएगी। उल्लेखनीय है कि कई पंचायतों को निर्मल भारत अभियान के तहत भी पुरस्कृत किया जा चुका है। इन पंचायतों को संपूर्ण स्वच्छ घोषित किया गया है। अब देखना होगा कि इन पंचायतों ने अपनी स्वच्छता के स्तर को कितना बरकरार रखा है। ग्रामीण विकास अभिकरण ने गरीब परिवार को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार की राशि भी प्रदान की है। इस निरीक्षण में पता चलेगा कि पंचायतों ने खुला शौचमुक्त अभियान को कितनी तवज्जो दी है। फरवरी में अभियान शुरू किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App