स्वेच्छा से रक्तदान करें युवा

By: Feb 17th, 2017 12:02 am

यमुनानगर में विद्यार्थियों को सिखाए अग्नि बचाव के गुर

यमुनानगर — उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसायटी के प्रधान रोहतास सिंह खरब के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रास सोसायटी यमुनानगर द्वारा गुरु नानक खालसा कालेज में जिला स्तरीय यूथ रेडक्रॉस शिविर 13 से 17 फरवरी तक चलाया जा रहा है। इस शिविर में जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों पर जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अग्निशमन विभाग की ओर से आए सहायक अग्निशमन अधिकारी प्रमोद ने छात्र-छात्राओं को आग लगने व उसके बचाव हेतु क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं के बारे जानकारी उपलब्ध करवाई।  इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से आए बलबीर कटारिया ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता अभियान के बारे में जागृत किया उन्होंने छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे जानकारी दी। जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव राजकपूर सूरा ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान के बारे में जागृत किया उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान होता है। जरूरतमंद को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए हर युवा को स्वेच्छा से रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। प्राथमिक सहायता के प्रवक्ता शशि भूषण ने प्राथमिक सहायता के बारे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर रेडक्रॉस की ओर से शशिपाल सिंह कार्यक्रम अधिकारी, विजय सिंह एवं विभिन्न कालेजों से आए काउंसलर्ज उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App