हमने बोला था, करोड़ों का बीमा कराओ

By: Feb 4th, 2017 12:02 am

भाजपा नेताओं का सीएम पर हमला, विपक्ष पर आरोप न लगाएं

शिमला— मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार विपक्ष पर आरोप लगाने पर भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह, सरवीण चौधरी और खीमी राम शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री अपने पापों को धोने के लिए भाजपा नेताओं पर मिथ्या आरोप लगाना बंद करें। यहां जारी बयान में नेताओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को भाजपा नेताओं ने नहीं कहा था कि वह तीन वर्षों में सेबों से कथित तौर पर 47 लाख रुपए की आय को गलत तरीके से बढ़ाकर 6.50 करोड़ रुपए दिखाएं और न ही भाजपा नेताओं ने उन पर दबाव डाला था कि वह करोड़ों से अपना बीमा करवाएं। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि वह कथित भ्रष्टाचार भी करें और विपक्ष उस पर आंखें मूंद ले, अगर मुख्यमंत्री ने भाजपा के प्रति कोई गलती की होती तो भाजपा निश्चित रूप से उनके प्रति नरम रुख अपनाती, परंतु मुख्यमंत्री व उनके परिवार ने कथित तौर पर देश के कानून के विरुद्ध कार्य किया है और उसकी सजा भी उन्हें कानून के अनुसार ही मिलेगी। भाजपा नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि उनके द्वारा किए गए तथाकथित अपराधों के लिए केवल एक ही केस चले, यह संभव नहीं है। मुख्यमंत्री स्वयं कहते हैं कि अगर किसी ने गलत नहीं किया है तो कोई डर नहीं होना चाहिए तो मुख्यमंत्री को भी चाहिए कि वह बिना भय के अपने विरुद्ध लगे आरोपों की जांच करने में जांच एजेंसियों का सहयोग करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App