हमीरपुर में डेंगू ने पसारे पांव

By: Feb 14th, 2017 12:01 am

इस साल पहला मरीज पहुंचा अस्पताल, गुरुग्राम में करता है काम

हमीरपुर— हमीरपुर में डेंगू का पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। डेंगू की चपेट में आकर रविवार को एक युवक क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में भर्ती हुआ है। राज्य भर में डेंगू में इस साल का यह पहला मामला है। अस्पताल में उपचाराधीन अनिल कुमार (34) लदरौर का रहने वाला है। युवक ग्रुरुग्राम की एक निजी कंपनी में जॉब करता है। पीडि़त ने बताया कि उसे जॉब के दौरान तेज बुखार आना शुरू हुए थे। बुखार को हल्के में लेते हुए युवक ने गुड़गांव के ही एक निजी क्लीनिक से दवाई खाना शुरू की, लेकिन दस दिनों तक दवाई का सेवन करने के उपरांत भी बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा था। युवक के घर आने पर परिजन उसे घुमारवीं अस्पताल ले गए, परंतु उपचार के अंतराल में रविवार को युवक की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। युवक को आपातकालीन स्थिति में रविवार को क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में लाया गया। सोमवार को युवक के तमाम टेस्ट करवाए गए। टेस्ट रिपोर्ट में युवक को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। युवक को चिकित्सकों की देख रेख में रखा गया है। बता दें कि हमीरपुर में डेंगू का अब तक का यह पहला मामला है। क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. अर्चना सोनी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती डेंगू से पीडि़त यह युवक बाहरी राज्य से ग्रसित होकर हमीरपुर पहुंचा है। स्वास्थ्य विभाग ने हमीरपुर में भी अलर्ट जारी कर दिया है।

पिछले साल 50 शिकार

पिछले साल 2016 में हमीरपुर में 50 से ज्यादा डेंगू के मामले सामने आए थे। 2015 में जिला भर में 227 संदिग्ध मरीजों का डेंगू टेस्ट करवाया गया था, जिनमें से 39 मरीजों में डेंगू होने की पुष्टि हुई थी। इस साल की बात करें, तो हमीरपुर में डेंगू का अब-तक का यह पहला सामने आया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App