हरिपुरधार में जल्द खोलें ट्रॉमा सेंटर

By: Feb 8th, 2017 12:05 am

हरिपुरधार  – हरिपुरधार में ट्रॉमा सेंटर खोलने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। शिमला जिले के कुपवी क्षेत्र के लोग भी हरिपुरधार में ट्रामा सेंटर की मांग का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। कुपवी, हरिपुरधार, शिलाई, रोनहाट, नौहराधार व संगड़ाह क्षेत्रों में हर साल सैकड़ों की संख्या में लोग विभिन्न प्रकार की दुघटनाओं में अपनी जानें गवाते हैं। क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही दुर्घटनाओं में बिना इलाज के ही लोगों के मारे जाने से लोग हरिपुरधार में ट्रॉमा सेंटर खोलने की मांग कर रहे हैं। लोगों की इस मांग को यदि सरकार पूरी करती है तो इससे हर साल सैकड़ों लोगों की जानें बचाई जा सकती हैं। जिले के इस दूरदराज के क्षेत्र में जब भी कोई हादसा होता है तो मरीजों को प्राथमिक उपचार तक नहीं नसीब होता है। अधिकतर मरीज बिना इलाज के ही दम तोड़ते हैं। गंभीर परिस्थितियों में मरीजों को 150 से 250 किलोमीटर दूर शिमला, सोलन, चंडीगढ़ व नाहन रैफर किया जाता है। बड़े अस्पतालों तक पहुंचने से पहले ही अधिकतर मरीज बीच रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। मां भंगायणी मंदिर सेवा समिति के संयोजक बलबीर ठाकुर, बढ़ोल पंचायत की प्रधान ममता शर्मा, टिकरी डसाकना के प्रधान विलम सिंह चौहान, गेहल के उपप्रधान वेद प्रकाश, भवाई पंचायत की प्रधान संतोष ठाकुर व हरिपुरधार की प्रधान सुशीला समेत दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि दूरदराज के क्षेत्रों में सड़क हादसों के अलावा ढांक व पेड़ से गिरने के कारण हर साल दर्जनों लोगों की मौत बिना इलाज के ही होती है इसलिए हरिपुरधार में यदि ट्रॉमा सेंटर खुल जाता है तो दर्जनों लोगों की जानें बचाई जा सकती हैं। हरिपुरधार तीन विधानसभा क्षेत्रों का केंद्र बिंदू है। हरिपुरधार से शिमला जिले की सीमा मात्र दो किलोमीटर से शुरू होती है। शिमला जिले के कुपवी क्षेत्र की लगभग 18 पंचायतों के 25 हजार से अधिक लोगों को इसका सीधा फायदा मिल सकता है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र भी हरिपुरधार से सटा हुआ है। शिलाई की लगभग दो दर्जन से अधिक पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सकता है। रेणुका विधानसभा क्षेत्र की 40 से अधिक पंचायतों के लिए ट्रॉमा सेंटर संजीवनी का काम कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App