हर वार्ड में हो वाई-फाई की सुविधा

By: Feb 10th, 2017 12:05 am

शिमला — समरहिल वार्ड में गुरुवार को स्मार्ट सिटी को लेकर वार्ड सभा का आयोजन किया गया। वार्ड सभा की अध्यक्षता वार्ड पार्षद दीक्षा ठाकुर ने की। बैठक में वार्ड के लोगों ने अपने शहर को स्मार्ट बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान जनता ने मांग उठाई कि  वार्ड में पानी को नियमित करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में टैंकों का निर्माण हो, शहर को बिजली के तारो से मुक्ति दिलाने के लिए शहर के सभी बिजली के खंभों को अंडरग्राउंड तारो से जोड़ा जाए और घरों को भी उसी तर्ज पर अंडरग्राउंड बिजली कि लाइनों से जोड़ना, हर वार्ड में  ई-शौचालय कि स्थापना, समर हिल स्थित शमशानघाट को बिजली आधारित शमशानघाट में तबदील करना, शहर के प्रत्येक बस स्टॉप का सौंदर्यीकरण और हर स्टॉप पर हाई मास्क लाइट का इंतजाम करना, वार्ड स्टार पर पुस्तकालय की स्थापना, वार्ड क्लब की स्थापना करना, ताकि क्षेत्र के बुजुर्गें और अन्य लोग खाली समय का सदुपयोग पढ़ने के काम में कर सकें, वार्ड के हर घर तक रोगी वाहन के आने की सुविधा, सूचना क्रांति को घर-घर तक पहुंचने के लिए वार्ड स्टार तक वाई-फाई की सुविधा, शहर में एलीवेटर कि सुविधा, रोप-वे का प्रबंध करना, पैदल चलने के लिए छत वाले रास्ते की सुविधा, वन क्षेत्र में बैठने हेतु बैंच की सुविधा, वन क्षेत्र में रेन शलटर कि सुविधा, सड़कों को वाहनों हेतु और अधिक चौड़ा करना, शहर में सुरंगों और ओवरब्रिज कि प्रबंध जरुरत के मुताबिक किया जाना अपेक्षित है। बैठक में वार्ड पार्षद दीक्षा ठाकुर के अलावा, पूर्व पार्षद धनी राम कश्यप और राजीव ठाकुर सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे। बहरहाल समरहिल वार्ड में गुरुवार को स्मार्ट सिटी को लेकर वार्ड सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने क्षेत्र के गई अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App