हाल टिकट की जगह ले जाएं रिपोर्ट

By: Feb 2nd, 2017 12:01 am

आईटीआई की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था

धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश में दो फरवरी से शुरू होने वाली आईटीआई की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए इस बार वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। दरअसल प्रदेश भर के उम्मीदवारों को परीक्षा में अति अनिवार्य हाल टिकट नंबर ही नहीं मिल पा रहा है। एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल में तकनीकी खराबी से हाल टिकट प्रिंट नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में आईटीआई की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए छात्र हाल टिकट के स्थान पर एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल द्वारा हाल टिकट एलिजिबिलिटी रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके आधार पर ही छात्र प्रैक्टिकल परीक्षआएं दे सकेंगे। हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सीटीएस के तहत आल इंडिया ट्रेड टेस्ट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो फरवरी से करवाई जा रही हैं। परीक्षा में बैठने के लिए एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल द्वारा जेनरेट किया गया हाल टिकट साथ में ले जाना अनिवार्य होता है, लेकिन बेवसाइट में तकनीकी खराबी के कारण हाल टिकट जेनरेट ही नहीं हो पा रहे हैं। इसके चलते डायरेक्टर जनरल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन न्यू दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड को नए निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत अब हिमाचल प्रदेश तकनीकी बोर्ड को उम्मीदवारों की परीक्षा के लिए अब एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल हाल टिकट एलिजिबिलिटी रिपोर्ट डाउनलोड करके परीक्षा केंद्र में दिखानी होगी, जिसके आधार पर ही छात्रों को केंद्र में एंट्री मिल सकेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App