हुर्रियत कान्फ्रेस के नेता भट की जमानत पर रोक

By: Feb 23rd, 2017 12:02 am

श्रीनगर— उत्तर कश्मीर में बांदीपुर की एक सत्र अदालत ने कट्टरपंथी हुर्रियत कान्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता मरसत आलम भट की जमानत मंजूर करने संबंधी आदेश को 27 फरवरी तक स्थगित कर दिया है। आलम फिलहाल सुम्बल थाने में बंद है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 2015 के एक मामले में उनकी जमानत मंजूर की थी। हालांकि, राज्य सरकार जमानती आदेश के खिलाफ सत्र न्यायालय पहुंची। सत्र अदालत ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के जमानती आदेश को दरकिनार करते हुए 27 फरवरी तक मरसत की जमानत मंजूरी स्थगित कर दी। आलम का 2010 के आंदोलन के पीछे और साप्ताहिक विरोध प्रदर्शन जारी रखने में उसका हाथ था। उसे 2015 में फिर से गिरफ्तार किया गया था और बाद में सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत भी गिरफ्तार किया गया। 2010 के आंदोलन में पुलिस और सुरक्षा कार्रवाई में अधिकतर युवाओं सहित 120 से भी अधिक लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि,पीएसए के तहत उसकी गिरफ्तारी को अदालत ने कई बार खारिज कर दिया और उसे तुरंत फिर से गिरफ्तार कर लिया जाता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App