हे भगवान! छिन गया रोजगार तो कैसे पालेंगे परिवार

By: Feb 8th, 2017 12:05 am

परवाणू  – परवाणू के सेक्टर-एक में स्थित हिमुडा की जमीन पर बसे रेहड़ी व खोखाधारकों को 15 फरवरी से पूर्व अवैध कब्जा हटाने के कसौली कोर्ट के आदेश से बेरोजगार हो जाने व परिवार के पालन पोषण की चिंता सता रही है। इस संबंध में मंगलवार को परवाणू सेक्टर-एक खोखाधारकों में 40 खोखाधारकों ने अपने खोखों को मौके से हटाना शुरू कर दिया है, ताकि कोर्ट की कार्रवाई से बचा जा सके। गौरतलब है कि सोमवार को 40 खोखों को हटाने के बारे व इसके साथ अन्य खोखों पर भी नोटिस चस्पां कर दिए गए हैं, जिससे दुकानदारों में खासा रोष है। उक्त कार्रवाई पर सभी खोखाधारकों ने अपनी दुकानों को बंद कर अपना विरोध व्यक्त किया। इस संबंध में दुकानदारों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वे 25 से 30 वर्षों से इस जगह को अपने रोजगार को चला रहे हैं, उनके परिवार की गुजर-बसर इन्हीं खोखों के माध्यम से हो रही है। यदि उन्हें यहां से उजाड़ दिया जाता है तो उनके परिवार सड़क पर आ जाएंगे। इस संबंध में उन्होंने समय-समय पर प्रदेश सरकार से गुहार लगाई थी कि उन्हें परवाणू में उचित जगह पर स्थायी रूप से बसाया जाए। इस संबंध में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भी ज्ञापन दिया था, जिस पर स्थानीय नगर परिषद उचित स्थान खोज करने के लिए कहा था, जिस पर अधिकारी कार्रवाई करते, तो आज उन्हें इसका खामियाजा नहीं उठाना पड़ता। इस अवसर पर भाजपा नेता मूलराज शर्मा ने कहा कि हिमुडा जमीन अवैध कब्जों पर कोर्ट के आदेश का सम्मान करना चाहिए तथा गरीब दुकानदारों को हटाने से पहले उनके लिए उचित जगह की व्यवस्था करनी चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App