15 दिन के अंदर लगवाओ मीटर

By: Feb 10th, 2017 12:05 am

रोहडू— सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग रोहडू उपमंडल के अंतर्गत विभाग ने उपभोक्ताओं को पानी के मीटर लगाने व बिलों के भुगतान के लिए आखिरी मौका दिया है। विभाग ने उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि जिन्होंने पानी का कनेक्शन लिया है, उन लोगों से विभाग ने सख्ती से निपटने का फैसला लिया है। विभाग की माने तो इससे पहले भी विभाग कई बार लोगों को पानी के बिल जमा करने के निर्देश दे चुका है। विभाग ने निर्णय लिया है कि जिन उपभोक्ताओं ने पानी का मीटर नहीं लगाया है, उन उपभोक्ताओं को जल्दी ही नोटिस जारी किए जाएंगे, जिसे कर्मचारी घर-घर में जाकर देंगे। इसके अलावा यदि फिर भी किसी उपभोक्ता ने अपना पानी का बिल नहीं दिया तो दो सप्ताह के बाद उन उपभोक्ताओं के पानी के कनेक्शन बिना सूचना के काटे जाएंगे। इसके साथ ही विभाग ने निर्णय लिया है कि यदि किसी उपभोक्ता ने अपने सीवरेज कनेक्शन अवैध रूप से खुले में छोड़ा हुआ है और मौके पर पाया जाता है तो विभाग उन उपभोक्ताओं के भी पानी के कनेक्शन काट काट देगा। विभाग का कहना है कि अधिक उपभोक्ताओं के पानी के बिल लंबे समय से लंबित चल रहे है, जिसके कारण विभाग को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के सीवरेज के कनेक्शन भी पीने के पानी के कनेक्शन के साथ लीक कर रहे है, ऐसे उपभोक्ताओं के पानी के कनेक्शन भी काटे जाएंगे। एसडीओ रोहडू पीपी शर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं को नोटिस पहुंचने के बाद 15 दिन का समय बिल जमा करने का दिया है, अन्यथा पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App