आज से कंगारुओं की शामत

By: Feb 23rd, 2017 12:08 am

19 टेस्ट से विराट ब्रिगेड ‘अजेय’ आज से कंगारुओं की शामत

पुणे में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट

newsnewsपुणे— विजयी रथ पर सवार कप्तान विराट कोहली की भारतीय टीम गुरुवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी, जिसमें विजयी आगाज के साथ न सिर्फ उसका मनोबल ऊंचा होगा, बल्कि वह कंगारुओं के खिलाफ अपना 25वां टेस्ट जीतकर सिल्वर जुबली भी मना लेगी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्टों की बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच गुरुवार से यहां शुरू होने जा रहा है। कप्तान विराट भारत को इस सीरीज में पहला ही मैच जितवाने के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की सिल्वर जुबली पूरी कर देंगे। इसके अलावा इस सीरीज को दोनों ही टीमों के लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। भारतीय टीम विराट के नेतृत्व में 19 टेस्टों में अपराजेय बनी हुई है तो वहीं टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ पर भी खुद को बतौर कप्तान साबित करने का दबाव है। स्मिथ ने भी माना है कि भारतीय जमीन पर सीरीज जीतने पर या तो आपको महान का दर्जा मिलता है या फिर आलोचना झेलनी पड़ती है। पिछली चार टेस्ट सीरीज में चार बार दोहरा शतक लगा चुके विराट निश्चित ही विपक्षी टीम के रडार पर सबसे ऊपर हैं और आस्ट्रेलियाई टीम बार-बार कह रही है कि विराट को रोकने के लिए खास रणनीति की जरूरत होगी। विराट के अलावा मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, निचले क्रम में विकेटकीपर तथा पिछले मैच के शतकधारी रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन अहम साबित होंगे। वहीं, पिच के क्यूरेटर पांडूरांग सलगांवकर के अनुसार पिच पर काफी उछाल रहेगा और गेंदबाजों पर ही इन परिस्थितियों का फायदा लेने पर दारोमदार रहेगा। वहीं, भारतीय टीम के कप्तान और कोच अनिल कुंबले संभवतः आस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में भी उसी अंतिम एकादश को मौका दे सकते हैं, जिसे बांग्लादेश के खिलाफ उतारा गया था। हालांकि बेंच पर उसके पास तिहरा शतक लगाकर सुर्खियों में आए करुण नायर और ऑलराउंडर जयंत यादव जैसे बढि़या खिलाड़ी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App