24 घंटे में हटाओ कब्जे

By: Feb 15th, 2017 12:05 am

जोगिंद्रनगर – जोगिंद्रनगर-सरकाघाट सड़क मार्ग पर यहां बस अड्डे के बाहर अवैध कब्जाधारकों पर एक बार दोबारा पीला पंजा चलने की तैयारी है। स्थानीय प्रशासन द्वारा आज यहां दो अन्य कब्जाधारकों को नोटिस जारी कर 24 घंटे में कब्जे हटाने के बारे में कहा गया है । ऐसा न करने की स्थिति में प्रशासन व लोक निर्माण विभाग द्वारा जबरन कब्जे हटाए जाएंगे। प्रशासन के इस फरमान से अवैध कब्जाधारकों के एक बार फिर हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इस सड़क मार्ग पर माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अनेक कब्जाधारकों पर स्थानीय प्रशासन व लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्रवाई करके अवैध कब्जे हटाए जा चुके हैं। इस सड़क मार्ग पर अवैध कब्जाधारकों का कहना है कि विभाग द्वारा की गई गलत निशानदेही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है व उन लोगों की रोजी रोटी का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा। हालांकि इस मामले में उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद कुछ अवैध कब्जाधारकों ने अपने कब्जे स्वयं ही हटा लिए थे, जबकि कुछ पर विभाग का पीला पंजा चला । कुछ दिन मामला शांत रहने के बाद मंगलवार को एक बार फिर से कब्जे हटाने के नोटिस आने पर मामला चर्चा में आ गया है। हालांकि अवैध कब्जों को लेकर कुछ लोगों के मामले उच्च न्यायालय व मंडलीय आयुक्त के पास विचाराधीन भी हैं। उधर,  उपमंडल अधिकारी राहुल चौहान का कहना है कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं तथा बेहतर है कि अवैध कब्जाधारक स्वयं ही अपना कब्जा हटा लें। उन्होंने कहा कि दो अवैध कब्जाधारकों को कब्जा हटाने के बारे में नोटिस जारी किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App