35 साल का दूल्हा, सातवीं क्लास की दुल्हन

By: Feb 15th, 2017 12:20 am

चंबा में सामने आया एक और बाल विवाह का मामला, चाइल्डलाइन ने बचाई जिंदगी

newsचंबा – जिला चंबा में नाबालिक छात्रा की शादी करवाने का एक और मामला सामने आया है। हालांकि छात्रा की शादी नहीं हुई थी, लेकिन पढ़ने-लिखने की उम्र में उस पर विवाह बंधन में बंधने का दबाव डाला जा रहा था। चाइल्डलाइन ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला कसाकड़ा में शिक्षा ग्रहण कर रही (सातवीं क्लास) छात्रा की बाल्य अवस्था में जिंदगी बर्बाद होने से बचाई है। चाइल्डलाइन को जब इस बारे में जानकारी मिली तो टीम शुक्रवार को स्कूल पहुंची। इस दौरान लड़की ने बताया कि  पिता का साया सिर से उठ गया है। माता ने दूसरी शादी रचा ली है। 35 वर्षीय व्यक्ति से मेरा रिश्ता तय किया गया है। ननिहाल की तरफ से भी शादी के लिए मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है। छात्रा की इस बात पर चाइल्डलाइन टीम सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों व स्कूल अध्यापकों ने छात्रा को आश्वासन देते हुए कहा कि वह बिना किसी दबाव के अपने लक्ष्य पर चले। किसी भी तरह की परेशानी आने पर हम आपके साथ हैं। मुख्याध्यापक  योगेश्वर हीर का कहना है कि छात्रा पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी अव्वल है। इस मौके पर स्कल अध्यापक राजेश सहगल, डीपीओ वीरेंद्र आर्य, आईसीडीएस राकेश कुमार चौधरी, सीडीपीओ बीना, निर्मला व विनोद कुमार, पर्यवेक्षक आईसीएसडी कांता देवी, एसएमसी अध्यक्ष के अलावा नीता व रीना अन्य लोग मौजूद रहे।

चंबा जिला में तीसरा मामला

जिला में 15 दिनों के भीतर यह तीसरा मामला सामने आया है। हालांकि पहले के दो मामलों में नाबालिग को ब्याहने के लिए बारात भी पहुंच चुकी थी। इनमें से एक मामला शहर से सटी उटीप पंचायत के काकडोलू गांव, तो दूसरा साहो कस्बे के टिकरी गांव का है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App