36 दिव्यांग युवाओं को मिला रोजगार

By: Feb 15th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर – सुंदरनगर के चांगर स्थित दिव्यांग बच्चों की राजकीय आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न पदों के लिए 36 युवाओं का चयन किया गया।  प्रधानाचार्य आरएस बन्याल ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत में स्थित इंस्टीच्यूट ऑफ स्किल डिवेलपमेंट एंड इंप्लाइमेंट (आईएसडीसी) की ओर रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कंपनी की ओर से एचआर ने डिप्लोमा, आईटीआई, नॉन आईटीआई, स्नातक, जमा दो व दसवीं पास युवकों को उनकी प्रतिभा के अनुसार चुना। सोनीपत का यह इंस्टीच्यूट दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पूना और हिमाचल में स्थित कंपनियों को मांग के अनुसार मैन पावर सप्लाई करता है। चयनित युवाओं को कंपनी की ओर से निःशुल्क 15 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके उपरांत उन्होंने विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कंपनी के अनुसार शुरुआत में डिप्लोमा व आईटीआई होल्डर को आठ से नौ  हजार  और अन्य को सात से आठ हजार का वेतन दिया जाएगा। बन्याल ने बताया कि इसके अलावा बंगलूर की एक कंपनी 100 गैस वेल्डरों की भर्ती करने जा रही है, जिसके लिए इच्छुक युवा कभी भी आवेदन कर सकते हैं। युवाओं को रहने-खाने की सुविधा निःशुल्क तौर पर कंपनी की ओर से मुहैया होगी और दस हजार प्लस वेतनमान दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App