45 सीटर बसों में भरी जा रही 60 सवारियां

By: Feb 16th, 2017 12:05 am

धर्मपुर — कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर चलने वाली अधिकतर निजी बसें सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रही हंै,  वहीं इस दौरान निजी बसों के कंड़क्टरों द्वारा बदसलूकी करने से भी लोग परेशान हैं। प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर बस आपरेटर अपनी मनमानी से 45 सीटर बस में करीब 50-60 यात्रियों को बैठा रहे हैं। बिना किसी डर के बसों में ओवरलोडिंग करने का सिलसिला थमता नहीं रहा है । हैरानी तो इस बात कि है,जब लोगों द्वारा  काहा जाता कि बस में जगह नहीं है, तो कई बस कंडक्टर जवाब बड़ा ही चौंकाने वाला होता है कि दो मोड के बाद बस खाली हो जाएगी, जिससे लोग बस में सफर करने को मजबूर हो जाते हंै परंतु बस किसी भी मोड पर खाली नहीं होती,वहीं नेशनल हाई-वे पर चलने वालीं बसों में ओवरलोडिग के मामले पर न तो प्रशासन गंभीर है और न ही कोई सख्त कदम उठा रहा है,  जिसके चलते रोजना बसों में ओवरलोडिंग हो रही है।   गौर हो कि कालका – शिमला नेशनल हाई-वे पर प्रथम चरन मे फोरलाइन का कार्य परवाणू से चंबाघाट (सोलन) तक चला हुआ है, जिसके कारण सड़क की हालत खस्ता बनी है और परवाणू से सोलन तक फोरलाइन का कार्य चला होने के कारण हर समय जोखिम भी बना रहता है। आलम यह है कि नेशनल हाई-वे पर चलने वाली निजी बसों कालका से सोलन व धर्मपुर से सोलन में खड़े होने तक को जगह नहीं होती इसके बाबजूद बसों में ठंूस-ठूंस कर यात्रियों को भरा जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App