51 परियोजनाओं को 207 करोड़

By: Feb 17th, 2017 12:05 am

शिमला — जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में विगत चार वर्षों के दौरान विधायक प्राथमिकता के तहत नाबार्ड एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधीन 51 मुख्य परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिस पर 207 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है और इनका निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसमें सड़क व पुलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने जुब्बल में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक  में बताया कि जुब्बल-कोटखाई में इस अवधि के दौरान फॉरेस्ट क्लीयरेंस के 44 मामले किए गए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वास्थ्य, पशुपालन, आयुर्वेद, शिक्षण, तकनीकी शिक्षा व अन्य विभागों के लगभग 40 भवनों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यकाल के दौरान पांच राष्ट्रीय राजमार्ग इस क्षेत्र के लिए प्राप्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ठियोग, खड़ापत्थर, हाटकोटी सड़क का 75 प्रतिशत निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। माह जून तक यह सड़क पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारी वचनबद्धता प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना रही है। पिछले कार्यकाल में जहां गांव को सड़कों से जोड़ा गया, वहीं इस कार्यकाल में इन पक्की सड़कों का निर्माण किया गया है। बैठक में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के उच्च अधिकारीगण उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App