69 साल बाद भी बस का इंतजार

By: Feb 17th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर— आजादी के 69 वर्ष बीत जाने के बाद भी आउटर सिराज के प्रमुख पयर्टन स्थलां में से एक दर्शनीय ऐतिहासिक स्थल बागा सराहन के बाशिंदे बस सेवा के मोहताज हैं। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर बागा सराहन ग्राम पंचायत की दो हजार जनसंख्या का केंद्र स्थल है। बस सुविधा न होने के कारण उक्त क्षेत्र के लोगों सहित यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि प्रदेश सरकार और प्रशासन चाहते तो पर्यटन की दृष्टि से अहम इस क्षेत्र को कई मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जा सकता था। क्षेत्र के लोग बीते कई वर्षों से बागा सराहन में बस सेवा चलाने की मांग करते आ रहे हैं, बाबजूद इसके प्रदेश सरकार और परिवहन निगम यहां के ग्रामीणों के लिए बस सुविधा मुहैया करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। गुरुवार को क्षेत्र के लोगों ने सराहन के लिए बस सेवा शुरू करने के लिए आरएम रामपुर के माध्यम से परिवहन मंत्री जीएस बाली को ज्ञापन भेजा है। ग्रामीणां ने जल्द नई बस सेवा शुरू करनी की फरियाद की है। गौरतलब है कि बागा सराहन पंचायत में करीब दो हजार लोगों को वर्तमान समय में एक मात्र निजी बस सेवा मिल रही है। शाम के समय चलने वाली यह बस यात्रियों से खचाखच भरी रहती है और हमेशा खतरा होने का अंदेशा बना रहता है। सराहन निवासी प्रेम ठाकुर का कहना है कि इससे पूर्व करीब 10 वर्षों से चंडीगढ़-बागीपुल बस सेवा चल रही थी, जो बीते कई समय से बंद पड़ी है। ग्रामीणांे ने परिवहन निगम प्रबंधन से ग्रामीणां की सुविधाओं को देखते हुए जल्द ही इस रूट को बहाल कर यह बस सेवा बागा सराहन तक चलाने की मांग की है। पंचायत के गुलाबी देवी, गनपत, श्याम सिंह, राजू, बेगा नंद, लता देवी, तारा देवी, सीता देवी, गायत्री देवी, आशा देवी, उर्मिला और देवदासी ने परिवहन मंत्री से जल्द बागा सराहन के लिए निगम की बस सेवा शुरू करने की मांग की है, ताकि ग्रामीणांे को खतरे के साये में सफर न करना पड़े। बहरहाल आजादी के 69 वर्ष बीत जाने के बाद पर्यटन स्थल बागा सराहन क्षेेत्र निगम की बस सेवा से वंचित है। सरकार की अनदेखी ग्रामीणों पर कभी भी भारी पड़ सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App