पंजाब से हिमाचल परास्त

By: Feb 3rd, 2017 12:05 am

धर्मशाला में ट्वेंटी-20 रणजी मुकाबले में 23 रन से हारा

NEWSधर्मशाला— अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सयैद मुश्ताक अली नोर्थ जोन टी-20 रणजी मुकाबलों में गुरुवार को पंजाब ने मेजबान हिमाचल प्रदेश को 23 रन से हरा दिया। पंजाब की ओर से सल्लामी बल्लेबाज मनन बोहरा ने अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए 50 गेंदों में 60 रन बनाए। हिमाचल की ओर से अंकुश बैंस ने भी अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 57 रन बनाए, लेकिन हिमाचल की लड़खड़ाती हुई पारी 162 रनों के लक्ष्य के पास भी नहीं पहुंच सकी, जिससे पंजाब को हिमाचल से 23 रनों से जीत मिली। पंजाब की जीत के लिए बलजीत और हरभजन की गेंदबाजी ने खूब कमाल किया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रनों का लक्ष्य हिमाचल के सामने रखा। मनन बोहरा ने 50 गेंद में 60 रन, संदीप शर्मा मात्र चार और हरभजन सिंह भी पांच रन बनाकर ही पैवेलियन लौट गए। अनमोल प्रीत ने 18 गेंद में 15, रवि इंद्र सिंह ने 18 में 23 और गुरक्रीत मान के 16 गेंदों में 34 रन की बदौलत हिमाचल के सामने जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य रखा। हिमाचल की गेंदबाजी पंजाब के सामने कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। रनों का पीछा करने उतरी हिमाचल की ओर से सल्लामी बल्लेबाज ए राणा और अंकुश बैंस ने बेहतरीन शुरूआत की। राणा ने 15 गेंदों में 21 और अंकुश बैंस ने 32 गेंदों में 57 रन की कमाल की अर्द्धशतकीय पारी खेली। अच्छी शुरुआत के बाबजूद सुमित वर्मा 17, एन गांगटा 14 और ऋषि धवन 18 के बाद हिमाचल की टीम लड़खड़ाती हुई एक के बाद एक बल्लेबाज पैवेलियन लौटते चला गया।  हिमाचल की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गवाकर 139 रन पर की ढेर हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App