लगातार तीसरे दिन बढ़त में बाजार

By: Feb 14th, 2017 12:02 am

मुंबई  — विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी और टेक समूह की कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर सोमवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाने में सफल रहे। टीसीएस, इन्फोसिस और विप्रो जैसी आईटी कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 17.37 अंक बढ़कर 28351.62 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11.50 अंक उठकर 8800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 8805.05 अंक पर रहा। हालांकि, मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली का दबाव रहा, जिससे बीएसई का मिडकैप 50.46 अंक फिसलकर 13417.95 अंक पर और स्मॉलकैप 77.66 अंक लुढ़कर 13523.65 अंक पर रहा। बीएसई के अधिकांश समूहों में गिरावट दर्ज की गयी। रियल्टी 1.13 प्रतिशत, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद 1.03 प्रतिशत, औद्योगिक 0.61 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तुएं 0.51 प्रतिशत, स्वास्थ्य 0.41 प्रतिशत, उपभोक्ता वस्तुयें 0.39 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.26 प्रतिशत, एनर्जी 0.18 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.16 प्रतिशत और ऑटो 0.15 प्रतिशत शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App