अदिति-काजल-नीरज की पेंटिंग लाजवाब

By: Mar 17th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण को लेकर एकीकृत बाल संरक्षण योजना के तहत कार्यरत समस्त संस्थानों द्वारा पहली मार्च से गुरुवार तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों, बाल-बालिका आश्रमों तथा सामुदायिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं, विभिन्न आश्रमों में रह रहे बच्चों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन भी करवाए गए। जिला बाल संरक्षण अधिकारी केएस धीमान ने बताया कि पखवाड़े के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई कांगड़ा स्थित धर्मशाला की टीम ने स्वच्छता का संदेश विभिन्न स्थानों पर दिया। वहीं, चाइल्डलाइन की टीम ने भी विभिन्न स्कूलों व सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि संरक्षण अधिकारी रीता शर्मा ने रामानंद बाल गोपाल आश्रम सल्याणा में रह रहे बच्चों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया। साथ ही आश्रम के परिसर की साफ-सफाई भी की गई। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया, जिसमें अदिति ने प्रथम, शिव कुमार ने द्वितीय, लक्ष्य कुमार ने तृतीय व नितिन कुमार ने चतुर्थ स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार संरक्षण अधिकारी मनी कुमार ने बालिका आश्रम गरली में बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं करवाई गईं। गरली में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में काजल ने प्रथम, नितिका ने द्वितीय, पूजा भारती ने तृतीय तथा गंगा ठाकुर ने चतुर्थ स्थान अर्जित किया। बाल संरक्षण कार्यालय की सामाजिक कार्यकर्ता बिंदु ने अस्थि दोष गृह दाड़ी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया, जिसमें नीरज ने प्रथम व राजीव भीमटा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  चाइल्डलाइन कांगड़ा की टीम ने भी विभिन्न पंचायतों में व विद्यालयों में स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। चाइल्डलाइन कांगड़ा के समन्वयक ने बताया कि टीम ने दाड़ी, खनियारा, सकोह व गमरु में लोगों व शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App