अनुशासन कायम करना रहेगी प्राथमिकता

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

करसोग  – सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं तथा विकास कार्य संबंधित लोगों तक तेजी से पहुंचे, इसको लेकर हर संभव प्रयास किया जाएगा। यह कहना है नवनियुक्त खंड विकास अधिकारी करसोग डा. राखी सिंह का, जो प्रदेश प्रशासनिक सेवा की श्रेणी में आने पर पहली तैनाती में बतौर खंड विकास अधिकारी करसोग के रूप में हुई है। खंड विकास अधिकारी डा. राखी सिंह ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अनुशासन है तथा कार्यालय में या खंड विकास करसोग की परिधि में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोई अनुशासनहीनता कार्य से संबंधित सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायती राज से जुड़े सभी कर्मी ग्रामीण लोगों की सेवा व क्षेत्र के विकास में रीढ़ की हड्डी है तथा कर्मचारियों तथा अधिकारियों का आपसी तालमेल जनता का सहयोग करते हुए विकास को नई दिशा दे सकता है। एचएएस अधिकारी डा. राखी सिंह ने बताया कि बतौर खंड विकास अधिकारी उनकी पहली तैनाती है, जिसमें जनता की सेवा करने संबंधी जो मौका उन्हें मिला है उसमें करसोग की सभी पंचायतों का दौरा करते हुए लोगों की समस्याओं को भी सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास खंड करसोग की सभी 54 पंचायतों में खंड विकास अधिकारी का दूरभाष नंबर व मोबाइल नंबर अंकित हो, इससे संबंधित भी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं तथा आम व्यक्ति को कोई भी शिकायत हो व जानकारी पहुंचानी हो तो वह सीधा संपर्क उनके साथ कर सकता है। डा. राखी सिंह ने कहा कि निर्धन, जरूरतमंद व्यक्ति कभी भी कार्य समय में कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या बता सकता है उसे प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि करसोग विकास खंड में एक पंचायत को आदर्श पंचायत का रूप देना है, जिसमें उसका चयन बहुत जल्द कर लिया जाएगा, स्वच्छ भारत मिशन, महिला सशक्तिकरण आदि कई कार्यों को प्राथमिकता पर रखने की बात कहते हुए खंड विकास अधिकारी डा. राखी सिंह ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को लेकर गांव-गांव का उत्थान हो, सरकार की योजनाओं को समय पर मूर्त रूप दिया जा सके, यह प्रयास तो रहेगा ही, परंतु इसी के साथ खंड विकास कार्यालय करसोग से जुड़े सभी कर्मचारियों को यह भी बताया जा रहा है कि वह अपना कार्य जनता के प्रति समर्पित रहते हुए निष्ठा से करें, यदि कोई कर्मचारी अपनी ड्यूटी या कार्य के प्रति लापरवाही दिखाएगा तो नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि खंड विकास कार्यालय करसोग में कई महत्त्वपूर्ण पद रिक्त हैं, बावजूद इसके जन-सुविधाओं को प्रदान करने के लिए व कार्य में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App