अब आर-पार की जंग लड़ेंगे पेंशनर

By: Mar 3rd, 2017 12:15 am

newsधर्मशाला – हिमाचल पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी अपनी पेंशन समस्या के स्थायी समाधान को लेकर आंदोलन को उग्र करेंगे। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच आठ मार्च को शिमला में विधानसभा के बाहर धरना-प्रदर्शन करेगा। मंच का आरोप है कि पेंशनर्ज की आवाज उठाने पर निगम घाटे की बात कह कर इसे टाल देता है, जबकि परिवहन मंत्री का कहना है कि एचआरटीसी मुनाफा कमा  रही है। गुरुवार को धर्मशाला में मंच के प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी ने कहा कि अब पेंशनर्ज एचआरटीसी से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।  उन्होंने कहा कि पेंशन न मिलने के कारण निगम के पांच हजार से अधिक पेंशनर्ज परिवार प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विद्युत बोर्ड और एचआरटीसी में ही पेंशन दी जाती है। हालांकि एचआरटीसी को पेंशन की नोटिफिकेशन वर्ष 1995 में तत्कालीन राज्यपाल ने जारी की थी, लेकिन आज हालत यह है कि निगम के पेंशनर्ज को पेंशन नहीं दी जा रही। उन्होंने कहा कि एक साल पहले सेवानिवृत्त हुए पेंशनर्ज को अभी तक न पेंशन दी गई, न ग्रेच्युटी, छुट्टियों का पैसा और जीपीएफ दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन कुछ पेंशनर्स को पेंशन मिल रही थी, उन्हें भी तीन माह से भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पेंशन के मुद्दे पर मंच दर्जनों बार सीएम सहित परिवहन मंत्री और निगम प्रबंधन से मिल चुका है। उन्हें हर बार आश्वासन दिया जाता है लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जाता है। बलराम पुरी ने सवाल उठाया कि जब भी एचआरटीसी में भर्तियां होती हैं तो स्कैंडल सामने आ जाता है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के अभाव में ऐसा होता है यदि पारदर्शिता बरती जाए तो ऐसा नहीं होगा। इस अवसर पर मंच के महामंत्री वीर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष होशियार सिंह गुलेरिया, कोषाध्यक्ष किशोरी लाल धनोटिया, संगठन मंत्री कुलदीप सिंह गुलेरिया, सचिव राजकुमार जसवाल व सदस्य संसार चंद पठानिया भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App