अब तक 29 गवाहों के बयान दर्ज

By: Mar 24th, 2017 12:01 am

युग मर्डर केस

सीआईडी ने अक्तूबर में दायर किया था चालान

शिमला  – शिमला के बहुचर्चित युग हत्याकांड मामले में अब तक 29 गवाहों के बयान कमलबद्ध किए गए हैं। केस का ट्रायल 20 फरवरी को शुरू हुआ था। इस पूरे मामले में 114 गवाहों के बयान दर्ज किए जाने हैं। शिमला के बहुचर्चित युग मामले का ट्रायल जिला एवं सत्र न्यायालय में चल रहा है। ट्रायल शुरू हुए एक माह हो चुका है और अब तक इसमें 29 गवाहों के बयान कलमबद्ध किए गए हैं।  अभी 31 मार्च तक गवाहों के बयान लगातार दर्ज किए जाएंगे। मामला अति संवेदनशील होने की वजह से इस केस की कैमरा प्रोसिडिंग हो रही है। केस की सुनवाई रोजाना हो रही है, जिसमें जांच एजेंसी की ओर से 114 गवाहों के बयान दर्ज करवाए जाने हैं। गवाहों के बयान के बाद तीनों आरोपियों को अपने बचाव में पक्ष का मौका दिया जाएगा। इस केस की सुनवाई अप्रैल तक पूरी हो सकती है और इस पर कोर्ट का फैसला मई तक आ सकता है। युग के केस की पैरवी सरकारी वकील कर रहे हैं, जबकि बचाव पक्ष में तीन वकीलों का एक पैनल बनाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App