अब सेब के बागानों में फूल खिलने की तैयारी

By: Mar 24th, 2017 12:01 am

शिमला  – सेब के बागीचों में फूल खिलने की तैयारी में हैं। राज्य के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेब के बागीचों में पीक स्टेज आरंभ हो गई है, जिसे देखकर बागबानों के चेहरे खिलने लगे हैं। प्रदेश के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सेब के पौधों में पीक बड आना शुरू हो चुका है। ऐसे में अच्छी फ्लावरिंग व सेटिंग के लिए बागबानों ने भी एहतियात बरतने आरंभ कर दिए हैं। बागबानों ने पीक बड पर आवश्यक स्पे्र करना शुरू कर दिया है, ताकि उनके बागीचों में अच्छी कलियां खिलें। मौसम के कड़े तेवर के चलते कुछेक निचले व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में स्टोन फू्रट पर मौसम की मार पड़ चुकी है, जिसको देखकर बागबानों में सेब की फसल का खतरा सताने लगा था। पीक बड पर धूप खिलने से बागबान प्रसन्न हैं। बागबानी विशेषज्ञों के अनुसार पीक बड पर डोडिन व क्लोरोफाई का छिड़काव लाभदायक रहता है।  बागबान एक लीटर पानी में दो एमएल दवा का घोल मिलाकर बागीचों में छिड़काव कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App